PM Kisan Yojana Waiting For Approval By State || PM Kisan RFT Singed By State

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update

PM Kisan Rft Singed by State Kya Hai || PM Kisan Status Waiting for Approval By State Showing

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बेनिफिशियरी स्टेटस के अंदर किसानों के अलग-अलग तरह की अपडेट दिखाई दे रहा है, तो जिन किसानों के स्टेटस में Waiting For Approval By State दिखा रहा है तो उन किसानों को पैसा कब तक मिलेगा,

और कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके बेनेफिशरी स्टेटस में RFT Singed By State का अपडेट दिखाई दे रहा है तो उन्हें पैसा कब तक मिलेगा, चलीए पूरा प्रोसेस हम आपको बताते हैं,👇

PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना है इस योजना में किसानों को सालाना ₹6000 की राशि दी जाती है, यह पैसा किसान को तीन किस्तों में दिया जाता है हर किस्त 4 महीने के अंतराल से सरकार किसान के बैंक खाते में भेजती है, इस योजना को सरकार ने सरल बनाने के लिए जो भी पैसा मिलता है और जो पैसा आगे मिलेगा उसका स्टेटस किसान अपने मोबाइल से घर बैठे ही देख सकता है, किसान के स्टेटस में क्या अपडेट दिखा रहा है उसे चेक करके किसान अपने ₹2000 की किस्त का पता लगा सकता है, अभी बहुत से किसानों के स्टेटस में अलग अलग तरह का अपडेट दिखा रहा है, तसल्ली आप सभी किसान भाइयों को पूरी जानकारी बताते हैं,

PM Kisan Yojana Status

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए किसान को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट मैं जाना होगा, वहां पर किसान को स्टेटस चेक करने वाले ऑप्शन के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नया और लेटेस्ट स्टेटस चेक कर सकता है,

लेटेस्ट स्टेटस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का कुछ इस प्रकार दिखाई देगा 👇

अभी यहां पर किसान का जितना भी इस योजना में पैसा मिला है वह यहां पर दिखाया जाता है स्टेटस में, जो भी आगे किस्त मिलने वाली है उसका भी अपडेट देखा जाता है कि पैसा कब तक मिलेगा और आगे मिलने वाली किस्त का प्रोसेस क्या चल रहा है,

PM Kisan Status Waiting For Approval By State

अगर किसान के बेनिफिशियरीस्टेटस में इस तरह से अपडेट दिखा रहा है इसका मतलब है किसान को अगली किस्त है जो मिलने वाली है वह किससे मिलने से पहले राज्य सरकार आपकी फोर की जांच कर रहा है अगर किसान की सभी डिटेल सही पाई जाती है तो राज्य सरकार मंजूरी दे देगा, वरना रिजेक्ट कर देगा और पैसा रोक लेगा,

PM Kisan RFT Singed By State

Requst Fund Transfre

अगर किसान के स्टेटस में इस तरह का अपडेट अगर दिखाई दे रहा है शहीदों की किस्त उनसे मिलने वाली हो वहां पर, तो इसका मतलब है किसान के फोरम की जांच राज्य सरकार की तरफ से पूरी हो चुकी है और किसान का फोरम अगली किस्त के लिए सही पाया गया है, और अब राज्य सरकार फॉर्म सही पाए जाने पर केंद्र सरकार से रिक्वेस्ट कर रहा है कि इस किसान का फोरम सही है अब इसे ₹2000 की राशि दे दी जाए, अब जब भी केंद्र सरकार पैसा ट्रांसफर करेगा उस समय किसान के ₹2000 बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे और किसान के स्टेटस में Payment Processed का अपडेट दिखाने लग जाएगा, इसी तरह किसान अपना स्टेटस चेक करके पता लगा सकता है कि पैसा कब तक मिलेगा,

PM Kisan RFT Singed By State में पैसा कितने दिन में मिलता है?

अब बहुत से किसानों के सवाल होता है कि अगर किसान के स्टेटस में Rft Singed by State दिखा रहा है तो पैसा कब तक मिलता है, इसमें कोई भी फिक्स तारीख या दिन नहीं होता है किसान के फोरम को राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के 10 से 15 दिन के बाद सरकार लगभग पैसा ट्रांसफर कर देती है फिर भी इसमें ज्यादा समय भी लग सकता है या फिर कम समय में भी ट्रांसफर सरकार कर सकती है, लेकिन किसान को स्टेटस में अपडेट देख कर बता दिया जाता है कि आपका फॉर्म अभी राज्य के पास है वेटिंग में है या फिर अब मंजूरी मिल चुकी है, जिससे किसान समझ सके,

Leave a comment