आज हम आपको बताते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नया आवेदन करने वाले किसान का फॉर्म अगर रिजेक्ट हो जाता है तो वह किसान दोबारा फॉर्म भरके किस तरह अप्लाई कर सकता है फोर्म में कोई गलती है तो उसे किस तरह सुधार कर सकता है और दोबारा से दस्तावेज किस तरह से अपलोड कर सकता है चलिए जानते हैं,
ऑनलाइन माध्यम से किसान घर बैठे यह काम किस तरह से कर सकता है चलिए बताते हैं,
PM Kisan Yojana New Registration
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र की मोदी सरकार ₹6000 की राशि किसानों को देती है, इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होता है सबसे पहले,
ऑनलाइन आवेदन किसान खुद अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही कर सकता है या फिर नजदीकी सहायता केंद्र की दुकान पर जाकर करवा सकता है,
PM Kisan Form Rejected
ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर किसान का फॉर्म ब्लॉक सर पर रोक लिया जाता है और फॉर्म अधिकारी के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, रिजेक्ट होने का कारण भी स्टेटस में दिखाया जाता है बहुत से किसानों का दस्तावेज सही से अपलोड ना करना या फिर फोर्म में कोई गलती कर देना या फिर जमीन रिकॉर्ड सही तरीके से अपलोड नहीं करना,
आदि समस्या के चलते अधिकारी जब फॉर्म जांच करते हैं तो वहां पर डिटेल अगर सही नहीं दिखाई देती है तो वह फॉर्म को रिजेक्ट कर देते हैं,
PM Kisan New Ragistra Form Status
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर किसान नया आवेदन करने के बाद फॉर्म का स्टेटस आसानी से चेक कर सकता है आधार नंबर के माध्यम से,
किसान का फॉर्म कहां तक है पहुंचता है और कहां पर फॉर्म रिजेक्ट या फिर अपूर्व होता है अगर कोई फॉर्म में गलती है तो फॉर्म रिजेक्ट होता है उसका रीजन भी स्टेटस में पता चल जाता है, नए आवेदन का स्टेटस किसान पीएम किसान के पोर्टल पर दिए गए रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑप्शन पर जाकर चेक कर सकता है स्टेटस कुछ इस तरह से दिखाई देगा ✅👇
Pm Kisan Reject Form correction
किसान का फॉर्म अगर रिजेक्ट हो जाता है तो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन ही ऑप्शन दे रखा है इसमें किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपने फॉर्म को फिर से एडिट कर सकता है जो भी समस्या है उसे सुधार करके दोबारा से रिप्लाई भी कर सकता है,
- किसान को सबसे पहले पीएम किसान के पोर्टल पर विजिट करना होगा लिंक नीचे दिया है,
- पीएम किसान के पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर के अंदर सेल्फ आवेदन फॉर्म एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा,
- आधार नंबर दर्ज करने के बाद प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा,
- उसके बाद किसान का फॉर्म दोबारा से ओपन हो जाएगा और जो भी समस्या उसे सही करके दोबारा से फॉर्म भरना होगा,
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देगा 👇✅
फॉर्म ओपन होने के बाद किसान सभी जानकारी फिर से दोबारा से डाल सकता है और डॉक्यूमेंट भी दोबारा अपलोड कर सकता है, और सभी जानकारी चेक करने के बाद दोबारा फॉर्म सबमिट कर के रि अप्लाई कर सकता है,
PM Kisan Form Pending
दोबारा से दस्तावेज अपलोड करने के बाद और फॉर्म को एडिट करने के बाद जिसे किसान रिअप्लाई कर देगा उसके बाद किसान स्टेटस चेक करेगा अपने फॉर्म का तो वहां पर फॉर्म दोबारा से पेंडिंग में चला जाएगा, यानी अब दोबारा प्रोसेस होगा,
और किसान का फॉर्म अपने ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा दोबारा जांच आ जाएगा, अगर सब कुछ सही पाया जाएगा तब फार्म अप्रूव हो जाएगा और आगे जिले स्तर पर चला जाएगा उसके बाद राज्य स्तर के द्वारा जांच के बाद केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के सालाना ₹6000 की राशि मिलना शुरू हो जाएगी,