Farmers New SMS Received
देश के किसानों को एक नया एसएमएस सरकार की तरफ से अब मोबाइल पर मिल रहा है, यह एसएमएस किसानों के बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें किसानों को बहुत फायदा मिलेगा, यह एसएमएस केसीसी का है यानी किसान क्रेडिट कार्ड का, KCC ( Kisan Credit Card )
Good Update For PM Kisan Beneficiary
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं और यह पैसा केंद्र सरकार जमीन के आधार पर दे रही है यानी जिनके नाम जमीन है उन्हें किसानों को यह पैसा मिलता है और अब यह सरकार के द्वारा मिलने वाला नया केसीसी एसएमएस ही सिर्फ पीएम किसान लाभार्थियों को मिल रहा है, अगर आप अभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको हो सकता है यह एसएमएस मिला हो या फिर कुछ ही दिनों में मिल जाएगा,
तो चली इस एसएमएस के बारे में विस्तार से आपको जानकारी बताते हैं किस को क्या फायदा पहुंचाने वाला है यह एसएमएस क्यों जरूरी है और क्या काम आएगा और इस एसएमएस के माध्यम से ₹300000 तक का फायदा मिलेगा जाने कैसे,
KCC ( Kisan Credit Card )
किसान क्रेडिट कार्ड का मतलब होता है किसान अपने जमीन पर खेती से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से ऋण ले सकता है इसमें सरकार ब्याज में सहायता देती है और समय-समय पर फसल में आपदा या दुर्घटना स्थिति में यह ऋण माफ करती है, जमीन पर लिए गए लोन यानी रन को ही किसान क्रेडिट कार्ड कहा जाता है इसमें सरकार का फायदा लाभार्थी को रन पर मिलता है चाहे वह ब्याज हो या किसी दुर्घटना स्थिति में फसल पर क्लेम हो,
किसान को जमीन पर ₹300000 तक का ऋण लेने पर मात्र 4% ब्याज ही देना पड़ेगा, और यह सरकार की सबसे बड़ी किसान के लिए स्कीम है जिसमें सिर्फ 4% ब्याज पर लोन मिलता है और समय-समय पर इस लोन में छूट व क्लेम और फसल दुर्घटना स्थिति में पैसे माफ होते है,
Land Holder Farmers Receive KCC
जैसा कि आप सब जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ₹6000 सालाना प्राप्त करते हैं उन सभी के नाम जमीन है तभी पीएम किसान के लाभार्थी हैं, अब सरकार यह केसीसी स्कीम का एसएमएस यानी संदेश है सिर्फ जमीन धारक किसानों को ही भेज रही है क्योंकि केसीसी सिर्फ जिनके नाम जमीन है उन्हीं को मिलती है, इसलिए पीएम किसान योजना में रजिस्टर सभी किसानों को सरकार का यह केसीसी sms भेजा जा रहा है,
KCC Most Important Points
- केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड,
- जमीन धारक किसान को यह केसीसी ऋण मिलेगा,
- पीएम किसान के लाभार्थी केसीसी धारक बन सकते हैं, क्योंकि पीएम किसान लाभार्थियों के पास जमीन है तभी योजना में जुड़े हैं,
- सरकार किसानों के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर सूचित कर रही है कि वह किसी कर्जदार से कर्ज नहीं ले, बैंक से ऋण लेकर अपनी जरूरत को पूरा करें जिसमें सरकार समय-समय पर फायदा देती रहती है,
- सीसीसी में ₹300000 तक का रन लेने पर सात प्रतिशत ब्याज लगता है लेकिन 3% ब्याज की छूट केंद्र सरकार देता है, और चार प्रतिशत ब्याज ही लगता है,
- पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केसीसी लेने में सरलता होती है,
- केसीसी लेने हेतु अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में बैंक मैनेजर से संपर्क करें,
कैसे लें सीसीसी ( किसान क्रेडिट कार्ड )
बहुत से किसानों को यह एसएमएस आ चुका है या फिर अगर अभी तक एसएमएस नहीं आया है तो फिर भी आप केसीसी ले सकते हैं इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जिसमें आपका अकाउंट हो उसी में जाकर बैंक मैनेजर से मिले और जमीन के साथ सभी दस्तावेज बैंक मैनेजर को दिन बैंक मैनेजर के हिसाब से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन तहसील स्तर पर और पटवारी द्वारा करवा के फिर से जमा करवाए, बैंक मैनेजर द्वारा दिए गए फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी अधिकारियों की हस्ताक्षर होने पर कुछ ही समय में सीसीसी मिल जाएगा,
यह कैसे इसी एसएमएस दिन किसानों का पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर रजिस्टर है उन्हें को भेजा जा रहा है अन्यथा जिन किसानों का मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है वह किसान भी इसे केसीसी योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नजदीकी बैंक ब्रांच में अभी संपर्क करें धन्यवाद,
KCC SMS | Click Here |
PM Kisan | Click Here |
PM Kisan Yojana Beneficiary Received New KCC SMS किसानों को मिलेगा फायदा देखिए