pm Kisan Yojana beneficiary status new problem:- PFMS bank rejected reason bank name is not as per PFMS bank master,
pm Kisan pfms bank accept Kaise Kare
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस में अब किसानों को एक नई समस्या आ रही है, इस समस्या में किसान का फॉर्म pfms बैंक के द्वारा रिजेक्ट किया जा रहा है, रिजेक्ट होने का रीजन दिखाया जा रहा है bank name is not as per pfms bank master तो इसका मतलब क्या है? और इसमें किसान को क्या करना होगा ?जिससे फॉर्म एक्सेप्ट हो जाए, और पीएम किसान की किस्त भी मिल जाए, चलिए बताते हैं।
किसान के बेनेफिशरी स्टेटस में आ रही है समस्या बहुत बड़ी समस्या है इसमें किसानों को सुधार करवाना बहुत ही जरूरी है अन्यथा इसमें पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिल पाएगी,
PFMS Bank Reject क्यों?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा pfms बैंक के माध्यम से भेज जाता है अगर किसान के बैंक की संबंधित जानकारी में कोई समस्या होती है तो पी एफ एम एस बैंक उसे रिजेक्ट कर देता है या फिर पेंडिंग में रख देता है, लेकिन यहां पर जो फॉर्म किसान का रिजेक्ट हुआ है यह किसी किसान की डिटेल में गलती की वजह से नहीं हुआ है इसका अलग ही रीजन है चलिए वह आपको हम बताते हैं,
bank Name Is Not As Per PFMS Bank Master
इसका मतलब होता है किसान का बैंक अकाउंट है pfms के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा सकता क्योंकि यह जो बैंक अकाउंट किसान के द्वारा दिया गया है वह pfms Bank के द्वारा मान्य नहीं किया जाता है, इसलिए किसान का बैंक के Pfms rejected बता रहा है, यह बैंक पीएफएमएस बैंक लिस्ट में नहीं आता, इसलिए किसान को पीएम किसान योजना का पैसा इस बैंक में नहीं मिल पाएगा आगे,
Problem Solution
किसान कोई समस्या से बचने के लिए बहुत ही सरल उपाय है, अपने बैंक खाते को बदलना, यानी किसान का जिस बैंक खाते में अभी Aadhar NPCI link है उसे दूसरे बैंक खाते में लिंक करना होगा, क्योंकि पहले जिस बैंक में लिंक है वह बैंक पीएम किसान योजना pfms बैंक में मान्य नहीं किया जा रहा है तो किसान अब दूसरे बैंक में aadhar Npci लिंक करके पीएम किसान का पैसा लेना शुरू कर सकता है,
बैंक अकाउंट में बदलाव कैसे करें
- किसान सबसे पहले आधार कार्ड की कॉपी लेकर और नीचे दिया गया फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करके बैंक ब्रांच विजिट करना होगा,
- नीचे दिया गया फॉर्म प्रिंट करें साइबर कैफे की दुकान से,
- बैंक ब्रांच में बैंक कर्मचारी को आधार लिंक करने का बोले,
- बैंक कर्मचारी को समझाएं कि मेरा डीबीटी का पैसा इसी बैंक में आना चाहिए,
- 5 से 7 दिनों में आधार बैंक खाते में लिंक हो जाएगा,
दुसरे बैंक खाते में आधार लिंक करने के बाद किसान को 5 से 7 दिनों बाद स्टेटस चेक करना होगा, स्टेटस से करने पर पता चल जाएगा कि किसान के बैंक खाते से आधार NPCI लिंक हुआ या नहीं हुआ, इसके लिए नियम स्टेप को फॉलो करें 👇✅
- किसान सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट में विजिट करें लिंक नीचे दिया है,
- आधार कार्ड की वेबसाइट में बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- किसान का आधार नंबर दर्ज करें,
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,
- स्टेटस ओपन हो जाएगा इस तरह से दिखाई देगा,
अगर यहां पर इस तरह से स्टेटस दिखा रहा है तो किसान के बैंक खाते में आधार लिंक हो चुका है अब किसान का पीएम किसान योजना का पैसा इसी बैंक खाते में आएगा,
जिन भी किसानों का स्टेटस में pfms bank रिजेक्ट होता है उनका या तो बैंक खाते में आधार लिंक नहीं होता या फिर वह pfms bank में मान नहीं होता इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो किसान अन्य बैंक खाते में आधार लिंक करके पीएम किसान योजना का पैसा आसानी से ले सकता है,