PM Kisan Yojana 15th Installment Release On 15 November : पीएम मोदी किसानों को चुनावों से पहले सौगात देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Kisan Yojana Info

जैसा कि हम जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में 4 महीने से ₹2000 की एक किस्त दी जाती है और पूरे साल भर में ₹6000 किसानों के बैंक खाता में मोदी सरकार डाल रही है इसी कड़ी में अब अगली ₹2000 की किस्त का समय आ चुका है माननीय प्रधानमंत्री जी ने अगली किस्त जारी करने की घोषणा भी कर दी है,

माननीय प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जुड़े हुए किसानों को अगली ₹2000 की 15वीं किस्त अब जारी करेंगे, अगली 15वीं किस्त के संबंधित सभी जानकारी और अगली किस्त के कार्यक्रम व कहां से जारी होगी किस्त? जानिए पूरी डिटेल,

माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों को दीपावली का तोहफा और चुनाव से पहले किसानों को यह सौगात दी है जो पीएम किसान योजना के तहत जुड़े हुए किसानों के लिए बहुत बड़ा तोहफा व खुशखबरी है

झारखंड से जारी होगी अगली ₹2000 की किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली ₹2000 की 15वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड से जारी करने वाले हैं माननीय प्रधानमंत्री की आगामी संकल्प की शुरुआत यानी होने वाले पांच राज्यों में चुनाव के शुरुआत के कार्यक्रम में यह ₹2000 की पीएम किसान सम्मन निधि वाली किस्त जारी करेंगे,

माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड में विशेष प्रोग्राम के दौरान किसानों को संबोधित व देश के नागरिकों को आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले संबोधित करेंगे, यानी यह एक संकल्प सभा होगी जो किसानों के लिए खास होगी,

15 नवंबर को जारी होंगे ₹2000

माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड में होने वाले कार्यक्रम के दौरान किसानों को 15 नवंबर तारीख को यह ₹2000 की किस्त जारी करेंगे, किसानों को दीपावली के अवसर पर और चुनाव से पहले यह केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार का बहुत बड़ा तोहफा होगा,

किसान अपने खेती से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए यह ₹2000 का उपयोग करते हैं अब किसानों की अगले सीजन की बहाई शुरू हो चुकी है जिसमें किसान खाद बीज और बाय जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे यानी किसानों की यह छोटी सी मदद होगी,

पीएम मोदी की संकल्प यात्रा

15 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड से संकल्प यात्रा शुरू करेंगे जो ग्रामीण भारत से आदिवासी इलाकों से होकर 22 नवंबर के बाद पूरे देश भर में निकलेगी, इस संकल्प यात्रा का मुख्य अध्यक्ष से लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियां प्रदर्शित करना और यह संकल्प यात्रा पूर्णतया सरकारी होगी, इस यात्रा में हर एक छोटी सी छोटी ग्राम पंचायत व मुख्यालय को कर किया जाएगा, जिन राज्यों में चुनाव है यानी जिन पांच राज्यों में चुनाव चल ले रहे होंगे वहां पर 5 दिसंबर के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी संकल्प यात्रा की,

Status CheckClick here
Last 14th Installment Not ReceivedClick Here

PM Kisan Yojana 15th Installment Release On 15 November : पीएम मोदी किसानों को चुनावों से पहले सौगात देंगे

Leave a comment