PFMS Kya Hai?
Public Financial Management System ( सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधक प्रणाली )
यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा लोगों को दी गई राशि को सही और सरलता के साथ बैंक खाता तक पहुंचाना है, भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का भुगतान PFMS के माध्यम से किया जाता है यह बैंक के संबंधित सभी जानकारियों को जांच करके आसानी से भुगतान करता है,
PM Kisan PFMS Bank
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी योजना है और इस योजना मैं लाभार्थियों को भुगतान (पैसा) पी एफ एम एस के द्वारा किया जाता है, इसलिए हर एक लाभार्थी को pfms बैंक के द्वारा स्वीकृति मिलना जरूरी है, अन्यथा इस योजना के तहत मिल रही राशि नहीं मिल पाएगी,
PM Kisan Aadhaar Beasd Payment
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार के अनुसार आधार के माध्यम से पैसा दिया जाएगा, इसलिए यह बहुत जरूरी हो चुका है कि किसान अपने बैंक खाते में आधार लिंक करें, अगर बैंक में आधार लिंक नहीं पाया गया तो pfms बैंक स्वीकार नहीं करेगा, और किसान को योजना के तहत मिल रहा फायदा नहीं मिल पाएगा,
कैसे चेक करें बैंक में आधार लिंक है या फिर नहीं,
अब सबसे पहले लाभार्थी को चेक करना होगा कि बैंक खाते में आधार पहले से लिंक है या फिर नहीं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा और आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद स्टेटस इस तरह से खुलेगा 👇✅
PM Kisan PFMS Bank Status Check
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा हर कोई किसान चेक करता है लेकिन अब इस योजना में किसानों को आधार के माध्यम से फायदा मिलेगा इसलिए pfms बैंक का स्टेटस चेक करना बहुत ही अनिवार्य हो जाता है,
PFMS Bank Status Accept
किसान का स्टेटस एक्सेप्ट होना जरूरी है, अन्यथा किसान के बैंक के संबंधित जानकारी में कोई समस्या है या हो सकता है बैंक खाते में आधार लिंक ना हो, बैंक खाते में आधार लिंक करने होने की वजह से भी pfms बैंक Reject हो सकता है,
pFMS का स्टेटस चेक कैसे करें?
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद किसान को लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और स्टेटस चेक कर लेना होगा,
- PFMS Status लिंक पर क्लिक करें,
- खली स्टेटस ओपन होगा,
- किसान लिंक को एडिट करें, और लिंक में स्टार की जगह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
- रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद सर्च करें,
- पी एफ एम एस बैंक स्टेटस खुल जाएगा,
AADHAR BANK STATUS CHECK | CLICK HERE |
PM KISAN PFMS BANK STATUS CHECK | CLICK HERE |
AADHAR LINK IN BANK ACCOUNT | CLICK HERE |