DBT Benefits Check Update
डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, इसके माध्यम से सरकार लाभार्थियों तक पैसे भेजती हैं यह पद्धति बिना किसी समस्या के सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा पहुंचती है और जितने भी योजनाएं सरकार चला रही है उन सभी का पैसा इस डीबीटी पद्धति के माध्यम से ही भेजा जाता है,
और यह सभी योजनाओं का पैसा एक पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और इसी प्रकार पीएम किसान योजना भी एक डीबीटी स्कीम है जिसका पैसा डीबीटी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं,
PM Kisan DBT Payment Status
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना ही एक डीबीटी योजना है और इस योजना का पैसा माननीय प्रधानमंत्री जी बटन दबाकर लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजते हैं इसलिए यह पैसा पीएम किसान के पोर्टल के अलावा डीबीटी फायदे चेक ऑप्शन में भी स्टेटस देख सकते हैं, अन्य डीबीटी के माध्यम से मिला हुआ फायदा आप डीबीटी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं,
PFMS Portal DBT Status
Public Financial Management System
पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल जिस पर सभी सरकारी योजना में लाभार्थी तक पहुंच गए पैसे की जानकारी उपलब्ध रहती है और इसी पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को दिया गया डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के सभी फायदे चेक कर सकते हैं, सर आप किसी भी योजना के लाभार्थी हो पीएफएमएस यानी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर यह ऑप्शन आ चुका है जिससे कोई भी लाभार्थी अपनी योजना का फायदा चेक कर सकता है,
PM Kisan DBT Payment Check
- pfms.nic.in पोर्टल पर जाएं,
- डीबीटी पेमेंट ट्रैकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें,।
- ऑप्शन पर लाभार्थी वैलिडेशन और पेमेंट स्टेटस में से सेलेक्ट करें,
- पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें,
- अपनी योजना यानी कैटेगरी का चुनाव करें,
- पीएम किसान का पैसा चेक करने हेतु पीएम किसान ऑप्शन चुने,
- पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आईडी नंबर में डालें,
- कैप्चा कोड डालकर सर्च करें,
- पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 की किस्त कब मिली थी यह पता चल जाएगा,
- योजना में मिले हुए लास्ट पेमेंट की जानकारी दिखाई जाएगी,
- लास्ट पेमेंट बैंक संबंधी जानकारी दिखाई जाएगी,
All Scheme Benefits Check
बताएगी प्रक्रिया के माध्यम से पीएम किसान सम्मन निधि योजना के फायदे के साथ-साथ बाकी और सभी योजनाएं जिनका फायदा सरकार डीबीटी पद्धति के माध्यम से लाभार्थी की बैंक खाते में भेज रही हो वह सभी योजनाओं का पैसा इस पोर्टल के माध्यम से और इसी प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं,
Check By Scheme Registration Number / I’d
पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर डीबीटी का फायदा चेक करने हेतु योजना का नाम चुने और योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर योजना की आईडी डालें, जैसे पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन आईडी 12 अंक की होती है उसी प्रकार बाकी सभी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
पीएम किसान पोर्टल स्टेटस | Click Here |
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर | Click Here |
पीएम किसान बैंक स्टेटस | Click Here |
DBT Payment Check | Click Here |
PM Kisan Payment Check By DBT Portal पीएम किसान योजना का पैसा चेक करें डीबीटी पोर्टल पर