Good Update For PM Kisan Farmers
जैसा कि हम सब जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसानों के लिए देश की सबसे बड़ी योजना है, क्योंकि इस योजना में फायदा किसानों के बैंक खाते में सीधा पहुंचाया जाता है, हर-चार महीने से ₹2000 की एक किस्त सरकार बैंक खाते में हर किसान के डालती है, 11 करोड़ इस योजना में जुड़े हैं जो इस योजना का फायदा ले रहे हैं,
इस योजना के तहत कुल 3 किस्तें 1 साल में दी जाती है और ₹2000 की एक किस्त और कुल मिलाकर ₹6000 साल में मिलते हैं जो हर किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए जाते हैं यानी यह पैसा बिना किसी रोक-टोक की किसान को मिलता है,
PM Kisan Kist Release Date Confirm
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली 15वीं किस्त की आधिकारिक घोषणा हो गई है कृषि विभाग की तरफ से ट्वीट कर पोस्ट शेयर करते हुए यह अगली किस्त की जानकारी दी गई है, यानि पिछली 14वीं किस्त के बाद अब 15 में किस्त जारी की जा रही है, सभी किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था अब यह इंतजार खुशी दिनों में खत्म हो जाएगा,Last Installment Date PM Kisan
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की पिछली किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गई थी अब इस योजना की अगली 15वीं किस्त जारी की जा रही है, हर किसान को इसी नवंबर माह में किस्त की संभावनाएं और उम्मीद थी, अब यह है संभावनाएं कृषि विभाग ने खत्म कर दी है अब यह कि सब कुछ ही समय में जारी की जाएगी, इसकी घोषणा कृषि विभाग ने की है जो आप नीचे पढ़ सकते हैं, 👇✅
दिवाली पर ₹4000 की अगली किस्त – Click Here
दिवाली की खुशियां दुगनी
अब इस दिवाली की खुशियां हर किसान के लिए दुगनी होने वाली है, एक किसान परिवार के लिए किसी भी सरकारी योजना का फायदा मिलना बहुत बड़ी खुशी की बात होती है, और विशेष कर सरकारी योजना में पीएम किसान सम्मन निधि योजना सबसे बड़ी योजना है जो हर किसानों को सीधा फायदा दिया जा रहा है, और हर किसान को इस ₹2000 की किस्त का इंतजार हमेशा रहता है,
अब इस योजना की अगली किस्त इस दिवाली पर जारी की जाएगी, कृषि विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार आप यह जानकारी देख सकते हैं कर से विभाग ने लिखा है कि इस दिवाली की खुशियां हम दुगनी करेंगे हर किसान के बैंक खाते में ₹2000 जारी करेंगे, 👇✅📄✍️
"समृद्ध और खुशहाल भारत का किसान
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 7, 2023
पीएम किसान योजना की पहचान "
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त का लाभ पाने के लिए सभी किसान भाई आज ही अपनी #eKYC करवाएं और इस दीवाली की खुशियों को करें दोगुनी।#agrigoi #PMKisan #PMkisan15thInstallment @nstomar@pmkisanofficial https://t.co/pxpn0bXHST
PM Kisan Status Check | Click Here |
PFMS Bank Status Check | Click Here |
PM Kisan 15th Installment Release Date Confirmed 👍 इस दिवाली पर खुशियां दुगनी हो जाएगी