Mahi Info

OTP Besad Jan Aadhar Family Members Ekyc Process Started From SSO ID :- जन आधार कार्ड ईकेवाईसी कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jan Aadhaar New Update

राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड धारकों की आधार ईकेवाईसी शुरू हो चुकी है, अब राजस्थान के सभी निवासियों को अपने जन आधार कार्ड को चालू रखने के लिए और सभी सेवाएं बंद होने से बचने के लिए आधार ई केवाईसी जरूर करवानी होगी,

राजस्थान सरकार ने आधार की केवाईसी जन आधार कार्ड में शुरू कर दी है यह ई केवाईसी जन आधार कार्ड धारा के खुद घर बैठे ही अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट के अंदर पूरी कर सकता है, जन आधार कार्ड में आधार ई केवाईसी की प्रक्रिया बहुत ही सरल है कोई भी व्यक्ति मात्र जन आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकता है,

Jan Aadhar Family Ekyc

राजस्थान की गहलोत सरकार जन आधार कार्ड की सेवाओं को चालू रखने के लिए सभी नागरिकों को आधार ईकेवाईसी का आदेश जारी कर चुकी है, इस सूचना के अनुसार अब पोर्टल पर साफ-साफ लिखा है कि अब सभी राजस्थान की नागरिक जन आधार कार्ड ई केवाईसी करवाएं ,

जन आधार कार्ड के पोर्टल पर प्रदर्शित नोटिस में लिखी गई जानकारी आप खुद पढ़ सकते हैं इस जानकारी की अनुसार अब राजस्थान के सभी लोगों को जन आधार ई केवाईसी करवानी होगी यह ईकेवाईसी खुद और ईमित्र दो जगह हो सकती है इसका प्रोसेस हम आपको बताएंगे,

  • 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।
  • 2.5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।
  • आधार KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहचान संख्या को KYC किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा, जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा। कृपया सदस्य के साथ सही आधार संख्या ही लिंक करें
  • एवं KYC करने से पूर्व सारी सूचनाएं जांच लें। 4. आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्म तिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से जन आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

Self / खुद Jan Aadhar eKYC कैसे करें?

जन आधार कार्ड में आधार ईकेवाईसी खुद जन आधार कार्ड धारक कर सकता है इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है ओटीपी के माध्यम से यह केवाईसी आसानी से की जा सकती है 👇✅

  • एसएसओ आईडी(SSO ID) लॉगिन करें,
  • पहले से आईडी नहीं होने पर SSO ID रजिस्टर करें,
  • एसएसओ आईडी प्रोफाइल में जन आधार नंबर अपडेट करें,
  • SSO ID में जन आधार सर्विस खोलें,
  • जन आधार एनरोलमेंट खोलें,
  • सभी ऑप्शन देखेंगे और एक नया ऑप्शन फैमिली ई केवाईसी मिलेगा,
  • फैमिली ई केवाईसी ऑप्शन खोलें,
  • जन आधार ओटीपी से लॉगिन करे,
  • परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिनकी पहले ई केवाईसी हो चुकी है या फिर जिनकी ई केवाईसी नहीं हुई है या फिर जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है,
  • पेंडिंग ईकेवाईसी वाले सभी सदस्यों की ई केवाईसी करना जरूरी है,
  • ई केवाईसी करें ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी ऑप्शन चुने और लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा,
  • 6 अंक का आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें और सबमिट करें,
  • सबमिट करते ही एक सदस्य की ईकेवाईसी पूर्ण हो जाएगी, दोबारा वही प्रक्रिया करें और बाकी सदस्यों की केवाईसी करें,

मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ई केवाईसी कैसे करें?

घर बैठे सिर्फ ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं यानी परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी जाकर ओटीपी से ईकेवाईसी कर सकते हैं अगर मोबाइल नंबर लिंक करना ही है तो फिंगर के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी, अगर फिंगर मशीन है तो ई केवाईसी ओटीपी और फिंगर दोनों से कर सकते हैं लेकिन अगर फिंगर मशीन नहीं है तो आप अपने नजदीकी ईमित्र की दुकान पर जाकर फिंगर मशीन से ईकेवाईसी करवा सकते हैं,

Rajasthan Free Phone YojanaClick Here
Rajasthan Annpurna Food Packet Click Here
Jan Aadhar eKYC ✅Click Here

OTP Besad Jan Aadhar Family Members Ekyc Process Started From SSO ID :- जन आधार कार्ड ईकेवाईसी कैसे करें

Leave a comment