पीएम किसान योजना का रुका हुआ पैसा प्राप्त करें
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोले
देश की सबसे सफल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अगर लाभार्थी किसान को किसी वजह से नहीं मिल रहा है और रुक चुका है तो उनके लिए बहुत बड़ी खबर है,
अब सरकार ने किसानों को निर्देश जारी किया है कि अब इस योजना का रुका हुआ पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो लाभार्थी किसान इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार सीडिंग अकाउंट ओपन करके इस योजना का पैसा प्राप्त कर सकते हैं, 👇 चलिए अकाउंट ओपन करने का ऑनलाइन और आधार सेटिग करने का प्रोसेस बताते हैं जिससे लाभार्थी किसान रुका हुआ पैसा प्राप्त कर सके बिना किसी समस्या के,
Online IPPB Bank Account Open
लाभार्थी किसान घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक जाने डाकघर में अपना खाता खोल सकता है और पीएम किसान का पैसा आसानी से ले सकता है इसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा 👇🏦✅
1, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल एप डाउनलोड
सबसे पहले लाभार्थी किसान प्लेस्टोर के माध्यम से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक आधिकारिक मोबाइल ऐप डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया है,
2. नया अकाउंट ओपन करें जीरो बैलेंस
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर नया अकाउंट ओपन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, नया अकाउंट ओपन आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किया जायेगा, यानी आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी इंटर करने पर नया अकाउंट ओपन हो जाएगा,
अकाउंट ओपन करते समय आधार सीडिंग एनपीसीआई से जरूर करें ( DBT Mapping )
NPCI ( National payments corporation of India )
नया अकाउंट ओपन करते समय लाभार्थी आधार सीडिंग एनपीसीआई के माध्यम से जरूर करें तभी पीएम किसान योजना का और अन्य योजना का पैसा प्राप्त होगा, इसके लिए लाभार्थी को कुछ इस तरह का ऑप्शन मिलेगा 👇✅
अब यहां पर लाभार्थी को चुनना होगा कि पहले से किसी अन्य बैंक में आधार सीडिंग है या नहीं है, और लाभार्थी आधार सीडिंग गवर्नमेंट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए लिंक कर रहा है,
48 घंटे में हो जाएगा आधार सीडिंग NPCI
आधार सीडिंग करने की कुछ घंटों बाद लाभार्थी को एसएमएस प्राप्त होगा और लगभग 48 घंटे के अंदर ही आधार सीडिंग हो जाएगा जिसका स्टेटस लाभार्थी चेक कर सकता है,
डीबीटी एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक हुआ या नहीं स्टेटस देखें
बैंक खाते में आधार सीडिंग करने के 2 से 4 दिन बाद लाभार्थी स्टेटस जरूर चेक करें स्टेटस चेक करने पर ही पता चलेगा कि बैंक खाते में आधार सीडिंग डीबीटी के लिए हुआ है या नहीं 👇✅
पीएम किसान योजना का पैसा प्राप्त होगा
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार सीडिंग DBT Mapping बैंक खाता ओपन करने के बाद लाभार्थी का पीएम किसान योजना में अकाउंट मान्य कुछ ही दिनों में हो जाता है, इसके लिए लाभार्थी 5 से 7 दिन बाद अपना पीएम किसान योजना का PFMS Bank Status जरूर चेक करें 👇✅
लाभार्थी किसान का बैंक खाता पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार बेस्ड अकाउंट 5 से 7 दिनों में लक्ष्य तक कर लिया जाता है जिसका स्टेटस लाभार्थी कुछ इस तरह से चेक कर सकता है,
IPPB Mobile App 👉 | लिंक |
पीएम किसान योजना बैंक स्टेटस चेक 👉 | लिंक |
बैंक आधार लिंक स्टेटस 👉 | लिंक |
अन्य बैंक खाते में Online DBT Link👉 | लिंक |
पीएम किसान 14वीं किस्त तारीख👉 | लिंक |
Open Account In IPPB Bank Receive PM Kisan Payment : रुका हुआ किस्तों का पैसा तुरंत पायें