Namo Shetkari Yojana Overview
नमो शेतकरी महासम्मन निधि योजना महाराष्ट्र सरकार की योजना है जिसमें किसानों को 1 साल में ₹6000 और यह तीन सामान किस्तों में पैसा किसानों के बैंक खाता में दिया जाता है, इस योजना की शुरुआत 2023 में हुई है, और 26 अक्टूबर 2023 को इस योजना की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है अब यह पहले किस्त आप है कैसे चेक कर सकते हैं और दूसरी किस्त कब मिलेगी चलिए विस्तार से आपको जानकारी बताते हैं, 👇
Artical | Namo Shetkari Yojana Payment Check And 2nd Installment Date |
Category | Sarkari Yojana |
State | Maharashtra |
Scheme | Namo Shetkari Maha Samman Yojana |
Benefits | 6000r Par Year |
1st Installment Released
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 26 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी की कार्यक्रम उपस्थिति में बटन दबाकर जारी की गई महाराष्ट्र से, नमो सरकारी महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में ही हुई और इस योजना की पहली किस्त भेज 2023 में जारी हो गई,
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 26 अक्टूबर को 86 लाख किसानों के बैंक खातों में 1700 करोड रुपए डाले गए, महाराष्ट्र से माननीय प्रधानमंत्री जी देश को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के किसानों को बैंक खाते में ₹2000 की किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की, अब यह पैसा चेक करने हेतु इन प्रक्रियाओं को अपनाएं, 👇
Namo Shetkari Yojana Farmers
- महाराष्ट्र के निवासी किसान हो,
- पीएम किसान योजना में रजिस्टर हो,
- पीएम किसान योजना की आधार ई केवाईसी पूर्ण हो,
- पीएम किसान योजना में लैंड सीडिंग सही हो,
- किसान का बैंक खाते में पहले से आधार जुड़ा हो,
- पीएम किसान योजना का ₹2000 वाली किस्त प्राप्त करता हो, वही किसान नमो शेतकरी योजना में पात्र है और किस्त मिली है,
Namo Shetkari 1st Installment Check
- पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- पीएम किसान योजना का स्टेटस लिस्ट खोलें,
- अगर पीएम किसान योजना का स्टेटस सही है और लिस्ट में नाम है तो नमो शेतकरी योजना का पैसा बैंक खाते में आ चुका है,
- पीएम किसान में पात्र लाभार्थीयो को मिला है पहली किस्त का पैसा,
- स्टेटस चेक करनी है तो आधार या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करें,
- पीएम किसान के पोर्टल का लिंक नीचे दिया है वह स्टेटस चेक करने का लिंक नीचे दिया है, 👇
Payment Check In Your Bank Account
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने हेतु आप अपने बैंक में एसएमएस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं किसी भी बैंक का पैसा चेक करने हेतु लिंक मोबाइल नंबर से एक एसएमएस दिन नीचे दिए गए लिंक में अपने बैंक के नंबर देखें और आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसमें एसएमएस देकर यह पता कर सकते हैं कि नमो शेतकरी महासम्मन निधि योजना का पैसा आया है या नहीं नीचे देगी लिंक से नंबर देखें अपने बैंक के,
Bank Balance Check Number – Click Here
Next 2nd Installment Date Namo Shetkari Yojana
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 26 अक्टूबर को जारी होने के बाद अब किस दूसरी किस्त का विश्व परिचय इंतजार जरूर करेंगे लेकिन अब यह दूसरी किस्त लगभग 4 माह बाद सरकार जारी करेगी, योजना के नियम अनुसार हर वर्ष ₹6000 और हर किस्त 4 महीने के अंतराल से ही मिलेगी यानी अब किस्त जारी होने के बाद अगली किस्त के बीच 4 महीने का अंतराल रहेगा, अब महाराष्ट्र के किस को योजना की गाइडलाइन के अनुसार 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा, अगली किस्त फरवरी 2024 में जारी होगी,
1St Installment Check | Click Here |
PM Kisan 15th Installment Date | Click Here |
Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date 2023 नमो शेतकरी योजना की दूसरी किस्त कब मिलेगी?