LPG Ges Ekyc Update
एलपीजी गैस कनेक्शन अगर आपके घर में है तो सरकार की तरफ से बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है, अब भारत सरकार के निर्देशानुसार जो एलपीजी गैस कनेक्शन धारक हैं और गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो गैस कनेक्शन में आधार ईकेवाईसी करें तभी यह सब्सिडी प्राप्त होगी अन्यथा सरकार द्वारा सब्सिडी का फायदा नहीं दिया जाएगा,
भारत सरकार के अनुसार अब एलपीजी गैस कनेक्शन धारक चाहे वह किसी भी कंपनी का गैस रखते हो सभी को आधार ई केवाईसी करने पर ही सब्सिडी प्राप्त होगी हर गैस भरवाते समय सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है लेकिन अब यह सब्सिडी बिना ईकेवाईसी बंद हो जाएगी और यह सब्सिडी प्राप्त करने हेतु अब सभी गैस कनेक्शन धारकों को ईकेवाईसी करवानी होगी जिसकी प्रक्रिया विस्तार से हम आपको इस लेख में बताएंगे,
गैस कनेक्शन की आधार ईकेवाईसी घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट में कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है, ई केवाईसी करते समय क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होंगे और क्या-क्या प्रक्रिया फॉलो करनी होगी चलिए विस्तार से इस लेख को पढ़ें और तुरंत गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी करें जिससे सब्सिडी मिल सके अन्यथा यह सब्सिडी नहीं मिल पाएगी, 👇✅
Lpg Ges Ekyc Documents
- Aadhar Number
- Aadhar Link Mobile Number ✅
- Lpg Ges Connection I’d
- Lpg Ges Connection Link Mobile Number ✅👍
एलपीजी गैस कनेक्शन चाहे किसी भी कंपनी का हो यह चार महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूरी है ईकेवाईसी करते समय और खुद घर बैठे ही ई केवाईसी कर सकते हैं बिना किसी समस्या के, भारत सरकार द्वारा आधार ई केवाईसी करना जरूरी है अन्यथा सरकार द्वारा सब्सिडी का फायदा लाभार्थियों को जो दिया जाता है वह बैंक खाते में प्राप्त नहीं होगा, नीचे बताए गए तरीके से स्टेप बाय स्टेप घर बैठे ही ईकेवाईसी करें प्रक्रिया विस्तार से देखें, 👇✅
LPG Ges Ekyc Online Process
- Mylpg.gov.in के आधिकारिक गैस सिलेंडर योजना की वेबसाइट पर जाएं,
- होम पेज पर दिखाई गई गैस टंकियों में से अपनी गैस कनेक्शन टंकी पर क्लिक करें,
- यानी तीनों गैस टंकियां उपलब्ध है भारत और एचपी और इंडियन, तीनों में से जिस कंपनी में आपका कनेक्शन है इस टंकी पर क्लिक करें,
- गैस टंकी पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा,
- दूसरे पेज में जिस कंपनी में आपका कनेक्शन है उसे कंपनी के संबंधित सभी जानकारी दी गई है,
- ऊपर ही ऊपर Sign in और न्यू यूजर पर क्लिक करें,
- अगर आप नई यूजर हैं तो न्यू यूजर पर क्लिक करें अगर आपका पहले से गैस कनेक्शन है तो साइन इन करें,
- साइन इन पर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा,
- जो मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन से लिंक है और एक्टिव मोबाइल नंबर डालें,
- कैप्चा कोड डालकर सर्च करें,
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी डालकर लॉगिन करे,
- लॉगिन हो जाने के बाद इस तरह का होम पेज खुलेगा, 👇
- होम पेज पर गैस कंपनी के संबंधित सभी आप्शन उपलब्ध है अब यहां पर किसी नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर पहले से कनेक्शन है तो केवाईसी कर सकते हैं,
- यहां पर सभी सर्विस में से ईकेवाईसी सर्विस देखें,
- ई केवाईसी सर्विस के साथ-साथ सब्सिडी चेक ऑप्शन पर क्लिक करके अभी तक मिली सब्सिडी भी चेक कर सकते हैं,
- ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करते ही अगर पहले से आधार लिंक है तो ईकेवाईसी ऑलरेडी डन शो करेगा,
- अगर पहले से ईकेवाईसी नहीं है तो आधार नंबर डालकर सबमिट करें,
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा,
- ओटीपी डालकर सबमिट करें आधार ईकेवाईसी हो जाएगी,
Ges eKYC क्यों जरूरी है?
एलपीजी गैस कनेक्शन में ईकेवाईसी सरकार द्वारा जरूरी इसलिए किया गया है कि अब सरकार द्वारा सब्सिडी का पैसा आधार बेस भेजा जाएगा यानी फॉर्म में दिए गए अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड में पैसे नहीं डाले जाएंगे, अब सरकार सब्सिडी का पैसा आधार लिंक बैंक खाते में जारी करेगी इसलिए गैस कनेक्शन में आधार लिंक ईकेवाईसी से किया जाएगा और आधार लिंक होने के बाद सरकार सब्सिडी का पैसा आधार में भेजेगी, इसलिए भारत सरकार द्वारा सभी गैस कनेक्शन धारकों को आधार ईकेवाईसी जरूरी बताया है,
LPG Ges Ekyc Portal Link | Click Here |
Free Ges Cylinder Yojana | Click Here |
LPG Ges Ekyc Kaise Kare : गैस सब्सिडी हेतु तुरंत आधार ई केवाईसी करे अन्यथा सब्सिडी नहीं मिलेगी