लाडली बहन गैस सिलेंडर योजना
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में महिलाओं को बच्चा 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, यानी 450 रुपए में गैस सिलेंडर लाडली बहन योजना के तहत रिफिल हो रहा है, लाडली बहन योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए क्या प्रक्रिया है किस तरह से फॉर्म भरना होगा चलिए विस्तार से जानते हैं, 👇
लाडली बहना 450 रुपए गैस सिलेंडर योग्यता
लाडली बहन गैस सिलेंडर योजना के तहत वह महिलाएं योग्य है जो पहले से गैस कनेक्शन ले रखी है या फिर वह महिलाएं जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पहले से ले रखे हैं, दोनों गैस कनेक्शन वाली महिलाएं पात्र है, लेकिन जो महिला अभी नया गैस कनेक्शन ले रही है वह इस योजना के लिए पत्र नहीं है जिनका पहले से गैस कनेक्शन है वही इस योजना के लिए पात्र हैं तो यह जानकारी पहले से ध्यान रखें तभी जाकर रिफिल होगा,
कैसे रिफिल होगा गैस 450 रुपए में
लाडली बहन योजना के तहत 1 महीने में एक गैस रिफिल करवाने पर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को गैस रिफिल करवाने की साढे ₹400 से ऊपर की राशि खाते में वहन करेगी, यानी पहले गैस भरवाते समय महिला को पूरे पैसे देने होंगे बाद में मुख्यमंत्री जी बैंक खाते में ₹450 से अधिक जितनी भी राशि है वह खाते में डालेंगे,
यह फॉर्म भरोगे सिलेंडर मिलेगा 450 रुपए में
दिया गया फॉर्म यहां से डाउनलोड करके प्रिंट करें और इसे भरकर जमा कराए, जिस गैस एजेंसी में आप गैस कनेक्शन ले रखे हैं इस एजेंसी को यह फॉर्म दें, या फिर एजेंसी से यह फॉर्म मिल जाएगा उसके बाद यह फॉर्म भर के वापस जमा कारण और बताएं गए दस्तावेज साथ दें,
फॉर्म भरते समय मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना पोर्टल पर रजिस्टर समग्र आईडी व बैंक खाते में आधार का लिंक होना जरूरी है, मुख्यमंत्री जी एक निश्चित तारीख को गैस रिफिल करवाने वाले सभी लाभार्थियों की 450 रुपए से अधिक की राशि एक निश्चित तारीख को बटन दबाकर जारी करेंगे,
ऐसे करें पंजीयन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर पंजीयन होगा।
👉 केवल दो दस्तावेज आवश्यक होंगे, एलपीजी कनेक्शन आईडी एवं समग्र आईडी ।
👉पंजीयन उन सभी केंद्रों पर, जहां लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है, किया जाएगा।
👉 शासन ऑयल कंपनी से पात्र बहनों की जानकारी प्राप्त कर, उसका प्रदर्शन 25 सितम्बर को उक्त पोर्टल पर करेगा।
👉बहनों की समस्या निराकरण हेतु ‘शिकायत निवारण एप्लीकेशन भी उपलब्ध होगी।
अनुदान राशि कैसे मिलेगी?
- पात्रताधारी बहनों को प्रतिमाह अधिकतम एक रीफित पर अनुदान ।
- लाडली बहनें ऑपल कम्पनी से कम्पनी की दर पर गैस रीफिल करायेंगी। ₹450 से ऊपर की राशि बहनों के बैंक खाते में रीफंड की जायेगी।
- सावन माह, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रीफिल कराने वाली बहनों को भी अनुदान उनके बैंक खातों में दिया जायेगा।
Ladli Bahna Awas Yojana – Click Here
Ladli Behna Ges Cylinder Form Apply 2023:- 450 रुपए गैस सिलेंडर रिफिल फॉर्म कैसे भरें