राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान निवासियों के लिए बहुत बड़ी अपडेट है, अब राजस्थान के सभी लोगों को अपने जन आधार सदस्यों की ईकेवाईसी करनी होगी, वरना जन आधार कार्ड अब अमान्य हो जाएगा और जन आधार में सभी सुविधाएं और जन आधार से जुड़ी सभी योजनाएं बंद हो जाएगी,
अगर आप राजस्थान में रहने वाले मूल निवासी हैं और अगर आपके पास जन आधार कार्ड बना हुआ है तो अब आपको जन आधार फैमिली मेंबर ई केवाईसी यानी जन आधार में जुड़े हुए सभी सदस्यों की ई केवाईसी करनी होगी, यह ई केवाईसी का कम मात्रा 5 मिनट में घर बैठे ही अपने मोबाइल से कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसलिए जल्द से जल्द ई केवाईसी करें और अपने जन आधार को बंद होने से बचाए,
राजस्थान सरकार द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार अब प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जन आधार में आधार ईकेवाईसी करनी होगी, वर्मा वर्तमान में चल रही सभी योजनाएं बंद हो जाएगी और फायदा नहीं मिल पाएगा, हालांकि ईकेवाईसी का प्रक्रिया बहुत ही सरल है कोई भी व्यक्ति मात्र 5 मिनट में ही यह केवाईसी कर सकता है प्रक्रिया नीचे पढ़ें, 👇
Jan Aadhaar eKYC Kya Hai?
जन आधार ई केवाईसी का मतलब है अब राजस्थान सरकार सभी लोगों के जन आधार कार्ड में आधार कार्ड को लिंक कर रही है यानी अब सभी डाटा यानी नाम, पता, एड्रेस, फोटो…. सभी आधार कार्ड से लिए जाएंगा और डाटा को जोड़ा जाएगा, अब ई केवाईसी के बाद जन आधार कार्ड में कोई भी बदलाव नहीं होगा सभी डाटा आधार कार्ड वाली आ जाएगी, सरकार का उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी में मनचाही तरह से बदलाव नहीं कर सकें और एक सही डेटाबेस रहे इसलिए आधार कार्ड से लिंक कर रही है,
Jan Aadhaar Link Aadhaar Card
जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार द्वारा ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू की गई है, यह प्रक्रिया दो तरह से कर सकते हैं, (1) पहले जिसमें खुद व्यक्ति अपने जन आधार के अंदर आधार लिंक करके ईकेवाईसी कर सकता है, (2) दूसरा ऑप्शन जिसमें ईमित्र धारक यह केवाईसी कर सकता है किसी भी व्यक्ति या परिवार की,
Self ( खुद ) Family Ekyc
खुद घर बैठे अपने परिवार के सदस्यों की ईकेवाईसी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए प्रक्रिया विस्तार से जानें 👇✅
- SSO ID Login करें,
- SSO ID पहले से नहीं बनी है तो रजिस्टर करें, जन आधार से ही रजिस्टर करें,
- SSO ( single sign on) ऑफिशियल राजस्थान पोर्टल पर जाएं, वहीं SSO login या रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा,
- अपनी प्रोफाइल में जन आधार कार्ड अपडेट करें,
- सर्विस ऑप्शन में जन आधार सर्च करें,
- जन आधार एनरोलमेंट खोलें,
- न्यू ऑप्शन फैमिली मेंबर ई केवाईसी खोलें,
- जन आधार ऑप्शन लॉगिन करके ओपन करें,
- पेंडिंग सदस्यों की लिस्ट देखें और पूर्ण करें,
- एक केवाईसी पूर्ण करने के लिए पेंटिंग सदस्यों की ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी ऑप्शन चुने,
- जिस सदस्य की ईकेवाईसी कर रहे हैं उसे सदस्य के आधार लिंक मोबाइल नंबर प्रॉपर्टी पर आएगा,
- ओटीपी सबमिट करें पेंडिंग सदस्य का नाम अब कंप्लीट ई केवाईसी ऑप्शन में चला गया है,
- इसी प्रकार सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करें,
E-miter Family Ekyc
ईमित्र से ई केवाईसी करवाने के लिए सभी सदस्यों को ईमित्र धारक के पास जाना पड़ेगा, या फिर सभी सदस्यों के लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी हो सकते हैं, इसलिए सभी सदस्यों से ओटीपी पूछ कर ई केवाईसी ईमित्र धारक से करवा सकते हैं, यह खुद भी कर सकते हैं, लेकिन अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है ऐसी स्थिति में सदस्य की ईकेवाईसी सिर्फ फिंगर मशीन से फिंगर ऑथेंटिकेशन करके ही होगी,
जुड़ें हुए लेख पढ़ें 👇
Jan Aadhaar Free Mobile Yojana | Click Here |
OTP Besad Ekyc ✅ | Click Here |
Jan Aadhaar Family Members Ekyc OTP Process:- अब घर बैठे 5 मिनट में मोबाइल से जन आधार ईकेवाईसी करें ऐसे