Jan Aadhaar New Update
जन आधार कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट आ चुका है अब सभी को जन आधार में फैमिली ई केवाईसी करवानी होगी, राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार अब सभी निवासियों को अपने जन आधार को बंद होने से बचाए और फैमिली ई केवाईसी करवाई, इस ईकेवाईसी का प्रोसेस जन आधार कार्ड धारक ऑनलाइन अपने मोबाइल से कर सकता है,
जन आधार ई केवाईसी क्या है और यह सरकार क्यों करवा रही है इसी केवाईसी का मुख्य उद्देश्य क्या है यह एक केवाईसी कैसे कर सकते हैं, परिवार में सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करनी होगी क्या? ई केवाईसी ने करवाने पर कौन-कौन सी योजनाओं का फायदा बंद हो जाएगा,
Jan Aadhar eKYC क्या है?
जन आधार में आधार कार्ड को लिंक करना ही जन आधार ईकेवाईसी कहलाता है परिवार के सभी जन आधार सदस्यों को आधार से लिंक करना होगा यही परिवार के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से संभव होगा, सरकार अब जन आधार में जुड़ी परिवार के सभी सदस्यों को ओटीपी या फिंगर प्रक्रिया के माध्यम से आधार लिंक करने का सूचना जारी कर चुकी है और पूरे राजस्थान में यह प्रक्रिया चालू है,
Jan Aadhaar में आधार लिंक क्यों?
राजस्थान की सरकार अब जन आधार को आधार से लिंक करने हेतु ई केवाईसी क्यों करवा रही है तो इसका मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड की डाटा को जन आधार के डाटा से मिलाना है लाभार्थी जन आधार कार्ड धारक है अब भविष्य में कोई भी बदलाव अपने जन आधार में नहीं कर पाएगा ईकेवाईसी के बाद सारी जानकारी आधार कार्ड वाली ही सबमिट हो जाएगी,
बिना एक केवाईसी जन आधार कार्ड बंद होगा
वर्तमान में राजस्थान सरकार का सबसे बड़ा कार्ड जन आधार कार्ड है इस कार्ड को बंद होने से बचाने हेतु ईकेवाईसी करवाना जरूरी है, अन्यथा राजस्थान सरकार में चल रही बहुत सी योजनाओं का फायदा मिलना बंद हो जाएगा अब सभी योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए जन आधार ई केवाईसी अनिवार्य हो चुकी है,
जन आधार ईकेवाईसी संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- जन आधार कार्ड में केवाईसी आधार कार्ड के माध्यम से होगी।
- आधार कार्ड में सारी जानकारी सही होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड में नाम वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम सही होना अनिवार्य है।
- केवाईसी करने पर आधार कार्ड का सारा डाटा / विवरण- नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम जन आधार कार्ड में फीड हो जायेगा।
- KYC होने पर जन-आधार कार्ड का विवरण स्वतः ही बदल जाएगा।
- KYC होने के बाद जन आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संसोधन नही होगा ।
- KYC पुरे परिवार की एक साथ और एक ही बार होगी।
- KYC करवाने से पहले यह कन्फर्म करले की पुरे परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सही हो जिनमे नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम सही होना चाहिए।
- KYC होने के बाद जन आधार में नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग नही बदलवा सकते।
- अतः सबसे पहले आधार कार्ड सही होना अनिवार्य है,
- आधार कार्ड सही होने के बाद ही KYC करवाए।
Self OTP Jan Aadhaar Ekyc Process
- sso राजस्थान पोर्टल पर जाएं,
- एसएसओ आईडी लॉगिन करें या रजिस्टर करें,
- अगर पहले से बनाई हुई आईडी है तो लॉगिन करें अन्यथा जन आधार से रजिस्टर करें,
- एसएसओ पोर्टल पर जन आधार सर्विस खोलें,
- जन आधार से संबंधित सभी ऑप्शन दिखाई देंगे नया ऑप्शन फैमिली ई केवाईसी पर क्लिक करें,
- ओटीपी वेरीफिकेशन से सभी सदस्यों की स्टेप बाय स्टेप ई केवाईसी करें,
- ईकेवाईसी में फिंगर और ओटीपी दो ऑप्शन है फिंगर ऑप्शन ही सेल्फ ई केवाईसी में चुने,
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तभी ओटीपी प्राप्त होगा,
- सभी सदस्यों की अलग-अलग ईकेवाईसी करनी होगी,
- परिवार में 5 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी अनिवार्य है,
- पेंडिंग ईकेवाईसी ई-केवाईसी होने पर पूर्ण ई केवाईसी ऑप्शन में सदस्य चले जाएंगे,
यह जन आधार कार्ड में ऑनलाइन ईकेवाईसी की प्रक्रिया है जिसमें परिवार की सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने पर ही यह केवाईसी होगी अन्यथा नजदीकी ईमित्र पर जाकर फिंगर ऑप्शन का उपयोग करके ई केवाईसी करें, लेकिन जिन सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है वह घर बैठे ही इस प्रक्रिया के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं मात्र 2 मिनट के अंदर,
SSO ID | Click Here |
Jan Aadhaar Ekyc Last Date | Click Here |
Aadhar + Jan Aadhaar Link | Click Here |
Jan Aadhaar Family Ekyc New Update अब लास्ट डेट से पहले करें ईकेवाईसी जानें प्रक्रिया