Jan Aadhaar Card New Update
जन आधार कार्ड को लेकर सरकार की तरफ से बड़ी अपडेट जारी की गई है, अब सभी जन आधार कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करवानी होगी, ई केवाईसी करवाने पर ही जन आधार कार्ड से संबंधित सभी काम को पाएंगे और सभी सेवाएं चालू रहेगी अन्यथा सरकार ईकेवाईसी नहीं करने पर जन आधार कार्ड को अमान्य और बंद कर देगी,
राजस्थान के निवासी लोगों का मूल आइडेंटी जन आधार को सरकार ने ई केवाईसी के तहत अपडेट करवाने के निर्देशन दिए हैं और सरकार के अनुसार अब सभी जन आधार कार्ड धारकों को ए केवाईसी करने पर सभी सुविधा चालू रहेगी और सरकार ने इसको लेकर पोर्टल पर ऑप्शन जारी कर दिया है कोई भी व्यक्ति ओटीपी और फिंगर माध्यम से केवाईसी कर सकता है,
Jan Aadhaar eKYC ✅
राजस्थान के सभी लोगों को जन आधार कार्ड की सेवाएं चालू रखने के लिए यानी जन आधार कार्ड को बंद होने से बचने के लिए ई केवाईसी करवानी होगी इसके लिए एसएसओ आईडी में नया ऑप्शन जोड़ा गया है, इस ऑप्शन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही आधार ई केवाईसी फिंगर या ओटीपी के माध्यम से कर सकता है, या नजदीकी ईमित्र पर जाकर करवा सकता है,
इस जन आधार एक केवाईसी का मुख्य उद्देश्य से आधार कार्ड से डाटा मैच करना और आधार कार्ड से फोटो का मिलान करना यानी सभी डाटा को आधार कार्ड से लिया जाएगा, अब जन आधार कार्ड में कोई बदलाव नहीं होगा सिर्फ जो आधार कार्ड में डाटा है उसे के आधार पर जन आधार रहेगा, सरकार ने यह जानकारी जन आधार के पोर्टल पर प्रकाशित कर दी है, नीचे पढ़ें 👇
Jan Aadhaar Portal पर सुचना
जन आधार पोर्टल पर जारी नई सूचना और नए ऑप्शन कुछ इस तरह से हैं ध्यानपूर्वक पढ़ें और ई केवाईसी करें, यह केवाईसी जन आधार कार्ड के सभी फैमिली मेंबर्स की होगी, जो जन आधार कार्ड का मेंबर 5 वर्ष से अधिक का हो चुका है उसका केवाईसी अनिवार्य है जो 5 वर्ष से कम आयु का है उसके लिए ईकेवाईसी जरूरी नहीं है,
पोर्टल पर जरुरी सुचना जारी 👇✅
- 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।
- 2 5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।
- आधार KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहचान संख्या को किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा। कृपया सदस्य के साथ सही आधार संख्या ही लिंक करे एवं KYC करने से पूर्व नारी सूचनाएं जा
- आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्मतिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से जन आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।
जन आधार eKYC Process ✅
जन आधार कार्ड में फैमिली ईकेवाईसी ऑप्शन आने पर अब सभी को ई केवाईसी करनी होगी इसके लिए प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगा 👇
- अपने मोबाइल लिए लैपटॉप में एसएसओ आईडी लॉगिन करें ,SSO 🆔,
- या फिर नजदीकी ईमित्र पर जाएं,
- खुद घर बैठे या ईमित्र का यही प्रक्रिया है,
- एसएसओ आईडी में जन आधार ऑप्शन खोलें,
- और ईमित्र धारक भी अपने SSO ID के माध्यम से जन आधार सर्विस खोलें,
- जन आधार ऑप्शन में फैमिली ईकेवाईसी ऑप्शन दिखेगा,
- क्लिक करें और जन आधार या आईडी नंबर डालकर सर्च करें,
- इस तरह से ऑप्शन खुलेगा👇✅📲
- जिन जन आधार के सदस्यों की ईकेवाईसी बाकी है उनका पेंडिंग शो होगा,
- जिन जन आधार के सदस्यों की उम्र 5 वर्ष से कम है उनका एक केवाईसी करना जरूरी नहीं है तो वह अलग रहेंगे,
- ई केवाईसी करें ऑप्शन पर क्लिक करें,
- खुद कर रही हैं तो ओटीपी ऑप्शन या फिर ईमित्र धारक फिंगर ऑप्शन चुने,
- ओटीपी या फिंगर से ईकेवाईसी करें,
- सबमिट करें डाटा आधार से लिंक हो जाएगी,
- यह केवाईसी आधार कार्ड से जन आधार कार्ड को लिंक करने के लिए की जा रही है,
नोट:- ईकेवाईसी करने हेतु जन आधार पोर्टल पर जाएं अन्यथा अपने नजदीकी ईमित्र से संपर्क करें,
Jan Aadhaar Family Ekyc New Update अब ईकेवाईसी बिना हो जाएगा जन आधार बंद, जल्द eKYC करें ✅