Mahi Info

Jan Aadhaar Card New Update Ekyc :- अब ईकेवाईसी करें वरना बंद हो जाएगा जन आधार कार्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jan Aadhaar Card Rajasthan

अब जन आधार कार्ड को बंद होने से बचने के लिए आधार ई केवाईसी करवाना जरूरी है आधार ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो चुकी है जो व्यक्ति अपने जन आधार कार्ड में परिवार के सदस्यों की ईकेवाईसी नहीं करवाएगा उसकी सभी जन आधार से जुड़ी योजनाएं बंद हो जाएगी और सेवाएं चालू रखने के लिए अपने परिवार के जुड़े जन आधार में सभी सदस्यों की एक केवाईसी करवायें,

जन आधार कार्ड में नया अपडेट

KYC / केवाईसी करवाना अनिवार्य

01. जन आधार कार्ड में केवाईसी आधार कार्ड के माध्यम से होगी।

02. आधार कार्ड में सारी जानकारी सही होना अनिवार्य है।

03. आधार कार्ड में नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग,पिता/पति का नाम सही होना अनिवार्य है।

04. क्योकि केवाईसी करने पर आधार कार्ड का सारा डाटा / विवरण- नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम जन आधार कार्ड में फीड हो जायेगा ।

05. KYC होने पर जन आधार कार्ड का विवरण स्वतः ही बदल जाएगा।

06. KYC होने के बाद जन आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संसोधन नही होगा ।

07. KYC पुरे परिवार की एक साथ और एक ही बार होगी।

08. KYC करवाने से पहले यह कन्फर्म करले की पुरे परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सही हो जिनमे नाम, वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पिता/पति का नाम सही होना चाहिए।

09. KYC होने के बाद जन आधार में नाम वर्तमान फोटो, जन्म तिथि, लिंग नही बदलवा सकते।

10. अतः सबसे पहले आधार कार्ड सही होना अनिवार्य है, आधार कार्ड सही होने के बाद ही KYC करवाए।

Ekyc Self Or Emitra

वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा ई केवाईसी की प्रक्रिया ओटीपी के माध्यम से खुद जन आधार कार्ड धारक घर बैठे ही कर सकता है और खुद अगर असमर्थ है तो नजदीकी ईमित्र पर जाकर फिंगर माध्यम से ईकेवाईसी करवा सकता है,

Ekyc Important Points

  1. 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।
  2. वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जनआधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।
  1. आU KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहल को KYC किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा कृपया सदस्य के साथ ही आधार संख्या ही लिंक करे एवं KYC करने से पूर्व नारी सूचनाएं जी से
  2. आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्म तिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

OTP Besad Ekyc Self/खुद

एसएसओ आईडी के माध्यम से खुद ही केवाईसी घर बैठ कर सकते हैं अपने परिवार के सभी सदस्यों की, प्रक्रिया जानें 👇

  • गूगल में एसएसओ पोर्टल खोलें,
  • एसएसओ आईडी लॉगिन करें या रजिस्टर करें,
  • जन आधार प्रोफाइल में अपडेट करें,
  • जन आधार एनरोलमेंट सर्विस खोलें,
  • फैमिली ई केवाईसी का नया ऑप्शन खोलें,
  • जन आधार नंबर से लोगिन करें,
  • पेंडिंग सदस्यों की केवाईसी करें,
  • ओटीपी ऑप्शन चुने और ईकेवाईसी करते ही पेंडिंग लिस्ट से पूर्ण ईकेवाईसी ऑप्शन में चले जाएंगे,
  • इस प्रक्रिया से सभी सदस्यों की ईकेवाईसी पूर्ण करें,

यह राजस्थान के सभी लोगों के लिए अनिवार्य हैं अपने परिवार के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी खुद घर बैठे या नजदीकी मित्र की दुकान पर जाकर कर सकते हैं,

Jan Aadhaar Helpline Number181
Jan Aadhaar FamilyEkycClick Here

Jan Aadhaar Card New Update Ekyc :- अब ईकेवाईसी करें वरना बंद हो जाएगा जन आधार कार्ड

Leave a comment