Jan Aadhaar Card Link Aadhar Card Big Update : अब जन आधार और आधार लिंक करें वर्ना सभी फायदे बंद हो जाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jan Aadhaar Card New Update

अब जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो चुका है सरकार की तरफ से सूचना आ चुकी है, सभी जन आधार कार्ड धारकों को अपने जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा तभी जाकर जन आधार से संबंधित सर्विस से चालू रहेगी अन्यथा जन आधार हमेशा के लिए बंद हो जाएगा,

Jan Aadhaar Link Aadhar

राजस्थान सरकार अब जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए बोल रही है और सूचना जारी हो चुकी है, सभी राजस्थान निवासी अपनी जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें, जन आधार को आधार कार्ड से लिंक नया करने पर कोई भी काम जन आधार कार्ड से संबंधित नहीं हो पाएगा, अब यह प्रक्रिया पूरे राजस्थान में शुरू हो चुकी है घर बैठे ही जन आधार को आधार से लिंक कर सकते हैं प्रक्रिया नीचे विस्तार से पढ़ें,

Jan Aadhaar Ekyc जरूरी है

अब राजस्थान में जन आधार कार्ड धारकों को अपने परिवार के जितने भी सदस्य जो जन आधार में जुड़े हैं उन सभी के आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से जोड़ना होगा तभी जाकर जन आधार चालू रहेगा, इस प्रक्रिया को राजस्थान में अभी जन आधार ई केवाईसी कहा जा रहा है, इस ई केवाईसी के माध्यम से ही जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से जुड़ेगा

राजस्थान में चल रही सभी योजनाएं अब जन आधार के माध्यम से ही चल रही है, लेकिन अगर आप जन आधार ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका जन आधार बंद हो जाएगा, इसलिए आप अपने जन आधार की सभी सदस्यों के आधार कार्ड को जन आधार में जोड़ें, इसके लिए फिंगर या ओटीपी प्रक्रिया अपना सकते हैं,

Jan Aadhaar में Aadhar Card लिंक करना क्यों जरूरी है?

वर्तमान में पूरे राजस्थान में जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है लेकिन यह लिंक क्यों करना चाहिए यह सवाल हर कोई जानना चाहेगा,

राजस्थान सरकार के अनुसार अब जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना इसलिए जरूरी है कि अब जन आधार कार्ड की डाटा में कोई भी बदलाव नहीं कर सके और आधार कार्ड की सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जेंडर, फोटो आदि सभी जानकारी आधार कार्ड वाली जन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगी और कोई भी बदलाव अब जन आधार में नहीं होगा,

जन आधार कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने से पहले यह मुख्य बिंदु ध्यान रखें

  • जन आधार कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने से पहले ध्यान रखें, जिस सदस्य का आधार कार्ड जन आधार से लिंक कर रहे हैं उस सदस्य की आधार कार्ड में सभी जानकारी पहले से सही हो,
  • आधार कार्ड को जन आधार से लिंक करने के लिए ई केवाईसी करने से पहले आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी सही रखें अन्यथा गलत जानकारी आधार कार्ड वाली जन आधार में भी आ जाएगी,
  • आधार जन आधार लिंक ई केवाईसी करने के बाद जन आधार में कोई बदलाव नहीं हो सकता,
  • ई केवाईसी परिवार की सभी सदस्यों की करें तभी जन आधार मान्य रहेगा,
  • ई केवाईसी से पहले आधार कार्ड सभी अपडेट सही कर लें, फिर ई केवाईसी करें

Jan Aadhaar Aadhar Card Online Link / Self eKYC

  • Goggle में जाकर सर्च करें SSO Rajasthan तो पहले रिजल्ट पर क्लिक करें,
  • SSO- Single Sign On Rajasthan का पोर्टल खोलें,
  • आईडी बनाएं या जिनका पहले से बना है लॉगिन करे,
  • जन आधार का उपयोग करके ही आईडी बनाएं या प्रोफाइल में अपडेट करें,
  • जन आधार सर्विस खोलें और एनरोलमेंट में जाएं,
  • ओटीपी के माध्यम से जन आधार कार्ड के सभी सदस्यों की डिटेल ओपन करें,
  • जन आधार के सभी सदस्यों का ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू करें,
  • ध्यान दें सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तभी जाकर ई केवाईसी खुद से हो पाएगी, अन्यथा फिंगर प्रक्रिया करना होगी,
  • पेंडिंग सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करें पूर्ण ईकेवाईसी ऑप्शन में चले जाएंगे,
  • एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों की ओटीपी प्रक्रिया से ईकेवाईसी करें,

OTP Jan Aadhaar EkycClick Here
SSO ID कैसे बनाएंClick Here

Q. जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?

Ans. जान आधार कार्ड की डाटा को आधार कार्ड से मिलान करना, यही सरकार का उद्देश्य है इसलिए सरकार जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा रही है,

Q. जन आधार ई केवाईसी क्या है?

Ans. जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना ही जन आधार ईकेवाईसी कहलाता है,

Jan Aadhaar Card Link Aadhar Card Big Update : अब जन आधार और आधार लिंक करें वर्ना सभी फायदे बंद हो जाएंगे

Leave a comment