Indira Gandhi Smartphone Yojana Online Registration 2023 अब दुसरे चरण में मोबाइल हेतु रजिस्ट्रेशन जरूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है?

राजस्थान राज्य की महिलाओं और छात्राओं के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की सबसे बड़ी योजना इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना जिसमें फ्री मोबाइल महिलाओं और छात्रों को दिया जाता है, इस योजना का उद्देश्य से महिलाओं और छात्राओं को सरकार की योजना का घर बैठे जानकारी मोबाइल के माध्यम से मिल सकें और देश और दुनिया से रूबरू हो सके,

SchemeIndira Gandhi Smartphone Yojana
BenefitFree Smartphone
List1st/2nd
Total Beneficiaries1.40करोड
1st List10 अगस्त से अभी लगातार मोबाइल मिल रहे हैं,
2nd Listअब रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं
रजिस्ट्रेशन कैसे?Registration Process 👇✅📲

स्मार्टफोन योजना के दो चरणों में मोबाइल

अब इस योजना की शुरुआत तो मुख्यमंत्री जी ने 10 अगस्त 2030 से कर दी थी और अभी लगातार मोबाइल भी दिए जा रहे हैं लेकिन यह मोबाइल दो चरणों में दिए जा रहे हैं, पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को डायरेक्ट मोबाइल मिल रहा है और दूसरे चरण में पहले गारंटी रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर मोबाइल मिलेगा,

मुख्यमंत्री जी के अनुसार राजस्थान राज्य की 1.40 लाख महिलाओं और छात्राओं को फ्री मोबाइल दिया जाएगा लेकिन सिर्फ पहले चरण में 40 लाख महिलाओं और छात्राओं को और दूसरे चरण में एक करोड़ महिलाओं और छात्राओं को यह मोबाइल मिलेगा लेकिन दूसरे चरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन होगा यानी गारंटी कार्ड बनेगा,

गारंटी कार्ड किसे कहते हैं क्यों जरूरी है?

फ्री मोबाइल मिलने से पहले मुख्यमंत्री जी अशोक जी गलत ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले शरण में मोबाइल दिए जा रहे हैं और दूसरे चरण में हम मोबाइल बाद में देंगे इसकी हम गारंटी देते हैं और राज्य की महिला और छात्र फ्री मोबाइल लेने से पहले गारंटी कार्ड बनाकर अपना प्रूफ ले लेगी कि हां भविष्य में गारंटी कार्ड के माध्यम से मोबाइल मिलेगा, इस फ्री मोबाइल मिलने की गारंटी को ही गारंटी कार्ड कहा जाता है,

दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है अब रजिस्ट्रेशन इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का महंगाई रहता पोर्टल के माध्यम से किया गया है, जिसमें आवेदन कुछ इस प्रकार से होगा 👇✅

  • SSO 🆔 से लॉगिन करके ओपन करें,
  • महंगाई राहत ऑप्शन खोलें,
  • सरकारी पोर्टल खुलने के बाद पहले से राज्य सरकार की सभी योजनाओं का ऑप्शन दिखाई देगा,
  • सभी योजनाओं के ऑप्शन में साथ में अब इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन ऑप्शन भी दिखाई देगा 👇✅
  • इंदिरा गांधी फ्री स्माटफोन ऑप्शन पर क्लिक करें 👇✅
  • सत्यापित करें पर क्लिक करें,
  • परिवार के मुखिया का जन आधार नंबर डालें,
  • महिला को चुने,
  • फॉर्म सबमिट करें, आवेदन पूर्ण हो जाएगा,
  • इस तरह से रसीद निकलेगी👇✅

यह आवेदन कहां पर होगा?

यह आवेदन पहले ग्राम स्तर पर महंगा ही राहत कैंप के दौरान सभी योजनाओं में आवेदन हो रहा था उसी तरह होगा, लेकिन अब ग्राम पंचायत स्तर पर यह कैंप है चुका है और यह कैंप अब तहसील स्तर पर लग रहा है, इस कैंप की आईडी कुछ तहसील स्तर पर बैठे ईमित्र धारक या फिर किसी स्पेशल साइबर कैफे की दुकान पर दिया गया है, जिसकी जानकारी आप तहसील में जाकर लगा सकते हैं,

फ्री फोन मिलेगा या नहीं चेक कैसे करें

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं मिलेगा या फिर अपने गांव की लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिससे आप अपना पात्रता स्टेटस और नजदीकी कैंप और अपने गांव की लिस्ट देख पाओगे, इसमें सिर्फ लाभार्थी का जन आधार नंबर आवश्यक है, 👇✅📲

नजदीक में फ्री मोबाइल मिलने वाले कैंप भी देख सकते हैं और जन आधार नंबर से अपने पात्रता भी देख सकते हैं इसके अलावा अपने गांव और शहर की फ्री मोबाइल योजना में मिलने वाले व्यक्तियों की लिस्ट देख सकते हैं, 👇

फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं देखेंक्लिक करें
फ्री मोबाइल हेतु ई वॉलेट केवाईसीक्लिक करें
फ्री मोबाइल की पहले और दूसरे चरण की लिस्टक्लिक करें
फ्री मोबाइल में क्या-क्या मिलेगा? कौन सा मोबाइल मिलेगा जानिए?क्लिक करें

Indira Gandhi Smartphone Yojana Online Registration 2023 अब दुसरे चरण में मोबाइल हेतु रजिस्ट्रेशन जरूरी

Leave a comment