Indira Gandhi Smartphone Yojana
राजस्थान सरकार राजस्थान की महिलाओं और छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन यानी फ्री में मोबाइल वितरण कर रही है, राजस्थान राज्य की मूल निवासी महिला अब इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला गहलोत सरकार वाला फ्री मोबाइल ले सकती है, लेकिन यह मोबाइल कैसे मिलेगा लिस्ट और पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया और फ्री मोबाइल मिलने से पहले एसएमएस, और मिलने के बाद किस तरह से क्या-क्या प्रक्रिया पूरी करनी होगी फ्री मोबाइल लेने के लिए चलिए विस्तार से आपको बताते हैं 📲
Scheme | Indira Gandhi Smartphone Yojana |
Beneficiary | राजस्थान की महिलाएं और पढ़ने वाली छात्राएं, |
योग्यता | राजस्थान राज्य की मूल निवासी महिला या छात्रा |
कुल फ्री मोबाइल वितरण राजस्थान सरकार द्वारा | एक करोड़ 35 लाख लाभार्थियों को |
पात्रता और लिस्ट | लिंक नीचे दिया है विस्तार से पढ़िए और जन आधार से देखें |
कहां मिलेगा मोबाइल? | नजदीकी मोबाइल वितरण कैंप में, |
कैसे मिलेगा मोबाइल? | पूरी प्रक्रिया विस्तार से पढ़ें तुरंत मिलेगा मोबाइल 👇✅📲 |
कैसे मिलेगा मोबाइल क्या करना होगा?
राजस्थान की गहलोत सरकार इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल दे रही है लेकिन यह सिर्फ महिलाओं और पढ़ने वाली छात्राओं को भी मिल रहा है गहलोत सरकारी है मोबाइल है राजस्थान के मूल निवासी और जन आधार के मुख्य महिला को फ्री मोबाइल दे रही है, और परिवार की कोई एक सदस्य महिला को ही यह मोबाइल मिलता है इसके लिए पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानें,
राजस्थान की गहलोत सरकार इंदिरा गांधी प्रेस स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त से चला रही है और लगातार फ्री मोबाइल दे रही है और गहलोत सरकार का लक्ष्य है एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल देना और अब गहलोत सरकार 10 अगस्त से पहले चरण की शुरुआत कर चुकी है और लगातार मोबाइल दे रही है,
पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को जोड़ा है जिनकी लिस्ट जारी कर दी है गहलोत सरकार ने और स्टेटस भी जन आधार के माध्यम से चेक कर सकते हैं, वहीं बाकी महिलाएं जिनके पहली लिस्ट में नाम नहीं है और पात्रता स्टेटस भी सही नहीं है उन सभी को दूसरी लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरी लिस्ट में रजिस्ट्रेशन के बाद लगभग एक करोड़ लाभ भारतीयों को फ्री मोबाइल दिया जाएगा लेकिन अभी सिर्फ पहले चरण के मोबाइल ही दिए जा रहे हैं,
फ्री मोबाइल लिस्ट और पात्रता देखें
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता और लिस्ट देखने के लिए जन आधार नंबर का उपयोग करना पड़ेगा अब सरकार की आधिकारिक पोर्टल इंदिरा गांधी प्रेस स्मार्टफोन योजना को लेकर जारी हो चुका है, जन आधार के माध्यम से पहले लिस्ट में मोबाइल मिलेगा या नहीं मिलेगा यह देख सकते हैं इसका लिंक हम नीचे डायरेक्ट देंगे, जन आधार नंबर डालें गांव की लिस्ट और पात्रता देखें वही नजदीकी फ्री मोबाइल वितरण कैंप पर भी देख सकते हैं 👇✅📲 लिस्ट पात्रता स्टेटस का पोर्टल लिंक नीचे दिया है,
लिस्ट में नाम और पात्र होने पर फ्री मोबाइल कैसे मिलेगा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए पहले लिस्ट में नाम और पात्र होना जरूरी है अगर पात्र है और लिस्ट में नाम भी आ चुका है तो आपको फ्री मोबाइल मिलने से पहले मोबाइल पर दो एसएमएस प्राप्त होंगे, पहले एसएमएस में लिखा होगा आप इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्र हैं आपका लिस्ट में नाम आया है यही लिखा मिलेगा,
और दूसरे एसएमएस में लाभार्थी को मिलेगा कि अब आपको फ्री मोबाइल है इस तारीख को इतनी बजे आपकी इस नजदीकी कैंप में जाकर व सभी दस्तावेज साथ लेकर कैंप में जाएं और फ्री मोबाइल लें, यह दोनों एसएमएस फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु बहुत अनिवार्य हैं,
नजदीकी कैंप में मिलेगा फ्री मोबाइल
नीचे दिए गए लिंक से अपनी लिस्ट में नाम और पात्रता चेक करने के बाद आपको फ्री मोबाइल मिलने हेतु एसएमएस मिलेगा लेकिन अगर किसी वजह से एसएमएस नहीं मिल पाता है उसे स्थिति में आप अपने नजदीकी कैंप में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि अब सभी लाभार्थी जो भी पात्र हैं उनको तहसील स्तर पर लगने वाले कैंपों में मोबाइल मिल रहे हैं,
और ध्यान रखें जब आपके गांव के सभी फ्री मोबाइल लिस्ट के लाभार्थी और पात्र लोगों को एक निश्चित तारीख पर ही मोबाइल वितरण कैंप में मिलेगा, इसकी जानकारी आप कैंप में जाकर ले सकते हैं, और आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया है पोर्टल के माध्यम से नजदीकी कैंप खोज सकते हैं जो आपको तहसील स्तर पर मिलेगा,
List & Status Check | Click Here |
2nd List Registration | Click Here |
SMS Not Received | Click Here |
Helpline Number | Click Here |
Indira Gandhi Smartphone Yojana Free Mobile Kaise Milega? क्या प्रक्रिया है? लिस्ट, पात्रता और sms के बाद ऐसे मिलता है मोबाइल देखिए