District/Panchayat Wish List
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जा रहा है, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को फ्री मोबाइल देकर सरकारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त होना, वहीं पढ़ने वाली छात्राओं को पढ़ाई में फ्री मोबाइल से सहायता मिलना, जैसे महिलाओं को और छात्राओं को घर बैठे ही देश और दुनिया की जानकारी मिल सके,
अब राजे में चल रही इस योजना के तहत एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री में मोबाइल देने का निर्णय गहलोत सरकार का है, चुनाव से पहले 40 लाख महिलाओं को यह फ्री मोबाइल बांटा जाएगा, 40 लाख महिलाओं की सूची पोर्टल पर जारी हो चुकी है, जिसमें महिलाएं और छात्राएं शामिल है, लिस्ट वह योजना में पात्रता स्टेटस दोनों महत्वपूर्ण है, चेक करने की प्रक्रिया जाने विस्तार से नीचे, 👇
Rajasthan Free Phone Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए महिला परिवार की जन आधार में मुखिया व चिरंजीवी योजना में रजिस्टर होना जरूरी है, इसके अलावा राजस्थान सरकार की किसी भी योजना में पहले से जुड़ी होना जरूरी है जैसे या तो पेंशनर हो या नरेगा योजना में जुड़ी हो और 100 दिन पूर्ण हो, अगर पढ़ने वाली छात्रा है तो वर्तमान में पढ़ाई करते हो चाहे स्कूल हो या कॉलेज,
Free Mobile Eligibility
सरकार के द्वारा लाभार्थियों को जन आधार से स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिया, जन आधार नंबर डालने पर महिला या पढ़ने वाली छात्रा को अपनी श्रेणी का चुनाव करना होगा,
जैसे पेंशनर हो या विधवा पेंशनर हो या नरेगा योजना में 100 दिन पूर्ण हो या शहरी योजना में 50 दिन पूर्ण हो, पढ़ने वाली छात्रा या तो नवमी से लेकर 12वीं तक सरकारी विद्यालय में हो या फिर कॉलेज, डिग्री या डिप्लोमा, ITI वर्तमान में करती हो, इनमें से किसी एक योजना को सेलेक्ट करना जरूरी है तभी जाकर स्टेटस खुलेगा,