How to Link Aadhar NPCI to Bank Account (आधार NPCI को बैंक में लिंक करे )
PM किसान योजना का पैसा सिर्फ आधार लिंक बैंक अकाउंट में मिलेगा
National Payment Corpration Of India (NPCI)
आधार NPCI क्या है और यह बैंक में क्यों लिंक करना चाहिए, आधार NPCI का मतलब क्या है यह क्यों फायदेमंद है,
तो चलिए जानते हैं आज हम आधार NPCI के बारे में और अगर आप PM किसान योजना में जुड़े हुए किसान हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI से लिंक करना बहुत ही अनिवार्य है वरना आपको PM किसान योजना के तहत मिलने वाला पैसा अब नहीं मिल पाएगा,
Aadhar NPCI क्या है?
NPCI का मतलब है नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन इंडिया, यानी सरकार जो भी पैसा आधार के माध्यम से भेजती है तो वह आपके बैंक खाते में आ सके इसके लिए NPCI का USE किया जाता है,
Aadhar NPCI क्यों जरूरी है?
आधार NPCI से बैंक में लिंक करना हर एक भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि कोई भी ट्रांजैक्शन करने के लिए अकाउंट नंबर और IFSC CODE की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ आधार के माध्यम से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, और सरकारी योजनाओं का जितना भी पैसा आधार बेस पर भेजा जाता है वह आसानी से मिल सके, जैसे पीएम किसान योजना,
PM Kisan Payment Received Only Aadhar Seeded Account
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी बहुत बड़ा बदलाव हो चुका है जितने भी किसान इस योजना में जुड़े हुए हैं उन सभी को EKYCकरवाने के बाद उनके आधार में जो भी बैंक लिंक है उसमें पैसा सरकार भेज रही है, अगर आपके बैंक में आधार लिंक करना ही है यानी NPCI से नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा,
Aadhar NPCI Link Kaise Kare Bank Account Me
अब हम जानते हैं बैंक खाते में आधार NPCI से लिंक कैसे किया जाता है तो आधार एनपीसीआई लिंक करने के लिए सबसे पहले दो ऑप्शन आप को मिलते हैं ONLINE ओर OFFLINE
Online Aadhar NPCI Link To bank Account
ONLINE माध्यम से आधार AADHAR NPCI बैंक में करने के लिए आधिकारिक मोबाइल एप या फिर वेबसाइट के माध्यम से लिंक किया जा सकता है
गूगल में सर्च करें
- Aadhar NPCI Link Bank Of Baroda,
- Aadhar Npci link India Bank
- Aadhar Npci link Pnb bank ,Other bank name,
OFFLINE AADHAR NPCI LINK TO BANK ACCOUNT
दूसरा तरीका है ऑफलाइन माध्यम से जिसमें आधार NPCI ACCOUNT से लिंक करने के लिए बैंक जाना होगा जिसमें एनपीसीआई लिंक करना चाहते हैं, बैंक जाकर NPCI से लिंक फॉर्म देना होगा और बैंक कर्मचारी आपका आधार NPCI लिंक कर देंगे
Aadhar NPCI Link To Bank Account
How to Link Aadhar NPCI to Bank Account
Aadhar NPCI Link Form Dawnload
बैंक में आधार एमपी से लिंक करने का फॉर्म यहां से आप डाउनलोड करके और प्रिंट करके और फोरम में सभी प्रकार के डिटेल किसान की डालकर जिस भी बैंक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसान लेना चाहता है उस बैंक में जा करें बैंक कर्मचारी को देवे, बैंक कर्मचारी आपका आधार कार्ड लेकर और फॉर्म को लेकर कुछ ही दिनों में दो से 3 दिन के अंदर आपका आधार एनपीसीआई लिंक कर देगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि आपको उसी बैंक में मिलने लगेगी,
फॉर्म आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, 👇✅
ignore tags :