How To Get Loan Approval On Phonepe: फोनपे पर तुरंत लोन कैसे पास करवाएं देखिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How To Approve Loans On Phone Pay : फोन पे पर लोन अप्रूव कैसे कराये – जाने पूरी जानकारी…

How To Approve Loans On Phone Pay :

अगर आपने भी हाल फिलहाल में फोनपे पे लोन के लिए अप्लाई किया है और आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका बार-बार लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है…तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वह कौन से कारण है जिनकी वजह से आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है बार-बार अप्लाई करने के बाद भी आपको लोन नहीं दिया जाता है बार आपकी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है… और आज किस आर्टिकल हम यह भी जानेंगे कि उनको कैसे सुधारा जा सकता है जो भी गलतियां अपने अपने अकाउंट में कर रखी है जिसकी वजह से आपका लोन लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है…

पूरी जानकारी देंगे विस्तार से बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में और आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स के लिए…

सबसे पहले हम जानेंगे कि हम फोन पर पर लोन कैसे ले सकते हैं?लोन लेने के लिए आपको यह प्रक्रिया करनी होगी…

How To Get a Loan On Phonepe.. फोन पर पर लोन कैसे लें.

वैसे मैं आपको बता दे कि phonepe आपको कोई सीधा लोन नहीं देता है आप phonepe पर पर लोन उनके फाइनेंस पार्टनर प्रोग्राम से ले सकते हैं.. जैसे कि Bajaj Finserv, KreditBee, LazyPay यह कंपनी आपको phonepe के साथ लोन देती है..

आप इनमें से कोई सी भी कंपनी चूज करके जरूर दस्तावेजों के साथ लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं…तो चलिए जानते हैं लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है और किन-किन बातों को खास कर ध्यान रखना है…

Phonepe पर लोन प्राप्त करने की शर्तें और पात्रता:

PhonePe के माध्यम से लोन प्राप्त करने पर आपको उचित ब्याज दरों पर लोन मिलता है। ब्याज दरें आपकी क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के आधार पर तय की जाती हैं। तो नीचे दी गई बातों का खास कर आपको ध्यान रखना है अन्यथा आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाएगा…

  • आयु सीमा-लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ मामलों में यह सीमा पार्टनर ऐप्स द्वारा अलग हो सकती है।
  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) लोन अप्रूवल की प्रक्रिया को आसान बनाता है। अधिकतर वित्तीय संस्थाएं 650 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर मांगती हैं। क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको उतने ही बेहतर शर्तों पर लोन मिलेगा।
  • लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास एक स्थिर आय स्रोत होना चाहिए। स्व-नियोजित या सैलरीड व्यक्तियों के लिए न्यूनतम मासिक आय की सीमा निर्धारित होती है, जो आमतौर पर 15,000 से 20,000 रुपये तक होती है।
  • आवश्यक दस्तावेज
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • बैंक स्टेटमेंट (आय प्रमाण पत्र के रूप में)
    • पासपोर्ट साइज फोटो

तो चलिए जानते हैं कि आपका लोन रिजेक्ट क्यों हो जाता है बार-बार और कैसे उसमें सुधार कर सकते हैं…

PhonePe पर लोन रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं, क्योंकि PhonePe खुद लोन प्रदान नहीं करता, बल्कि यह पार्टनर वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर सेवाएं प्रदान करता है। इसलिए, लोन की मंजूरी या रिजेक्शन संबंधित वित्तीय संस्थाओं द्वारा राखी की जाती है।

यह कुछ कारण दिए गए हैं, जिनके चलते लोन रिजेक्ट हो सकता है:

1.कम क्रेडिट स्कोर

  • लोन अप्रूवल के लिए क्रेडिट स्कोर (CIBIL स्कोर) एक महत्वपूर्ण चीज होती है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है, तो वित्तीय संस्थान आपको लोन देने में संकोच कर सकते हैं। इससे यह पता चलता है कि आपने पहले के लोन या क्रेडिट कार्ड भुगतान समय पर नहीं किए हैं।

2.आय का अपर्याप्त स्रोत

  • लोन प्राप्त करने के लिए एक स्थिर और पर्याप्त आय होना आवश्यक है। यदि आपकी मासिक आय लोन देने वाले संस्थान द्वारा निर्धारित मिनिमम सीमा से कम है, तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। वे आपकी आय को यह कंफर्म करने के लिए देखते हैं कि आप लोन की राशि को चुकाने में योग्य हैं या नहीं।

3.अपूर्ण KYC दस्तावेज

  • यदि आपने अपना KYC (Know Your Customer) दस्तावेज सही तरीके से जमा नहीं किया है, या आपके दस्तावेज़ में कोई गड़बड़ी है, तो लोन आवेदन अस्वीकार हो सकता है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेजों का सही और वैध होना जरूरी है।

4. पहले से पेंडिंग किस्त

  • अगर आप पहले से ही अन्य लोन या क्रेडिट कार्ड की किश्तें चुका रहे हैं और आपके पास कई उधार हैं, तो लोन देने वाली कंपनी आपको और लोन देने से मना कर सकती है। यह Debt-to-Income Ratio के आधार पर होता है। अगर आपकी आय के मुकाबले उधार अधिक है, तो आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है।

5.अस्थिर नौकरी या आय का इतिहास

  • यदि आपका नौकरी या व्यवसाय स्थिर नहीं है और आपकी आय fix नहीं है, तो लोन देने वाली संस्थाएं आपके आवेदन को रिजेक्ट कर सकती हैं। वे ऐसे आवेदक को approval देती हैं जिनके पास एक स्थिर आय स्रोत हो।

6.गलत व्यक्तिगत जानकारी

  • यदि आपने आवेदन करते समय कोई गलत जानकारी दी है, जैसे कि नाम, पता, या आय संबंधी जानकारी, तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। सही जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।

7. आयु सीमा न पूरी करना

  • लोन लेने के लिए आमतौर पर 21 से 60 वर्ष की आयु सीमा होती है। यदि आप इस सीमा से बाहर हैं, तो आपका लोन आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

8.पिछला डिफॉल्ट रिकॉर्ड

  • यदि आपने पहले कभी किसी लोन का भुगतान नहीं किया है या डिफॉल्ट कर चुके हैं, तो वित्तीय संस्थान आपके लोन आवेदन को रिजेक्ट कर सकते हैं। डिफॉल्ट करने का मतलब है कि आप अपने लोन की किस्तें समय पर नहीं चुका पाए हैं, जो आपकी क्रेडिट रेटिंग को नुकसान पहुंचाता है।

9.लोन राशि बहुत ज्यादा मांगना

  • कभी-कभी लोग अपनी क्षमता से अधिक लोन की मांग करते हैं, जो वित्तीय संस्थाओं द्वारा अप्रूव्ड नहीं होता।

10.लोन इतिहास की कमी

  • अगर आपके पास कोई पहले का लोन या क्रेडिट कार्ड इतिहास नहीं है, तो आपके आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है। संस्थाओं को यह देखने की आवश्यकता होती है कि आपने पहले क्रेडिट का उपयोग कैसे किया है और क्या आपने समय पर भुगतान किया है।

यह कुछ पॉइंट थे जिनको देख रहा पता लगा सकते हैं कि आपका लोन हर बार रिजेक्ट क्यों हो जाता है…

How To Approve Loans On Phone Pay : फोन पर पर लोन अप्रूव कैसे कराये

लोन प्रो करने के लिए आपके ऊपर दी गई हुई सारी बातों का खास कर ध्यान रखना है और देखना है कि कौन सी बात आप पर लागू नहीं होती है उसे हिसाब से आप अपनी शर्तों का ध्यान रखें और उनमें सुधार करवा सुधार करने के बाद आप फिर से लोन के लिए अप्लाई करें इस बार आपका लोन अप्रूव हो जाएगा…लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको जरूरी शर्तों में निम्नलिखित बातों को खासकर ध्यान रखना है जिसके बारे में हमने ऊपर बात की है…

अगर आपको हमारी जानकारी थोड़ी भी इनफॉर्मेटिव लगे तो हमें सपोर्ट कीजिए और हमारे साथ जुड़िए ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स के लिए

अगर आप इंस्टेंट लोन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए और यह आर्टिकल पढ़िए – इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें- जानिए पूरी जानकारी

How to Improve Your CIBIL Score Quickly for Better Loan Approval-कैसे जल्दी से अपना CIBIL स्कोर सुधारें और लोन अप्रूवल पाएं”

Leave a comment