फ्री मोबाइल योजना
राजस्थान की इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना अब दोबारा कब से शुरू होगी और वंचित सभी महिलाओं और छात्राओं को फ्री मोबाइल कब से मिलेंगे जाने विस्तार से इस लेख में,
वर्तमान में फ्री मोबाइल योजना बंद
राजस्थान में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना वर्तमान में चल रही है इस योजना के तहत महिलाओं और छात्राओं को 10 अगस्त से फ्री मोबाइल दिया जा रहा है, लेकिन अब अचानक आचार संहिता लगते ही इस योजना में फ्री मोबाइल का वितरण बंद हो चुका है और सभी कैंप भी बंद हो चुके हैं, इसलिए वंचित महिलाएं और साथ रहे परेशान हो रही है कि फ्री मोबाइल कब से मिलेंगे और फ्री मोबाइल योजना फिर से कब शुरू होगी,
क्यों बंद हुई फ्री मोबाइल योजना
राजस्थान में चुनाव के चलते फ्री मोबाइल योजना को बंद करना पड़ा क्योंकि अब राजस्थान में नवंबर में होने वाले चुनाव को देखते हुए अवतार संहिता लागू हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता के लगते ही 9 अक्टूबर 2023 को फ्री मोबाइल योजना को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा,
Free Smartphone Yojana Start Again
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना अब दोबारा कब शुरू होगी यह सब जानना चाहते हैं, फ्री स्मार्टफोन योजना पुर्णत: बंद नहीं हुई है यह सिर्फ आचार संहिता के चलते स्थगित हुई है जो आचार संहिता हटने के बाद फिर से इसमें अपडेट दिया जाएगा, आचार संहिता हटने के बाद इस योजना में आए अपडेट को जानने के लिए Mahi Info पोर्टल पर आए, ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम या व्हाट्सएप के माध्यम से अपडेट जान सकते हैं और पूछ सकते हैं फ्री मोबाइल योजना अब आचार संहिता के बाद कब से शुरू होगी? क्या नया अपडेट आएगा, इसी पोर्टल के माध्यम से आचार संहिता के बाद योजना शुरू होगी या नहीं, अपडेट दे दिया जाएगा,
फ्री मोबाइल योजना नई कैम्प लोकेशन
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर नए कैंप लोकेशन को देख सकते हैं,
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर जाएं,
- नजदीकी कैंप खोज ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अपने जिले और तहसील का चुनाव करें,
- अपने नजदीकी कैंप पर लिस्ट को देखें,
List & Status Check Free Smartphone
- जन आधार के माध्यम से स्टेटस और गांव की लिस्ट देख सकते हैं कितने लोगों को फ्री मोबाइल मिलेगा,
- चेक करने हेतु इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर जाएं लिंक दिया गया है,
- पोर्टल पर कैंप चेक, लिस्ट चेक और स्टेटस चेक आप्शन उपलब्ध है,
- लिस्ट देखनी हेतु जिले और तहसील का चुनाव करें और अपने पंचायत का चुनाव करके गांव की लिस्ट और अपना नाम देखें,
- स्टेटस चेक करने वाले ऑप्शन में जन आधार नंबर दर्ज करें,
- परिवार की सभी महिलाओं और पढ़ने वाली छात्राओं का स्टेटस एक-एक करके देखें,
- कैटिगरी वाइज महिलाओं और छात्राओं का चुनाव करें,
Free Smartphone Yojana | Click Here |
Free Smartphone Yojana Close | Click Here |
1st Phase Free Phone Pending
पहले चरण में 40 लाख फ्री मोबाइल बांटने का लक्ष्य राजस्थान की गहलोत सरकार का था लेकिन अभी तक फ्री मोबाइल 40 लाख पहले चरण में पूर्ण ते वितरण नहीं हो पाए हैं और पहले ही आचार संहिता के चलते योजना को बंद करना पड़ा अब इस योजना के पहले चरण में वांछित महिलाएं और छात्राएं फ्री मोबाइल प्राप्त करना चाहती है तो वह इंतजार करें फ्री मोबाइल योजना वर्तमान में असर संहिता के चलते बंद है और सरकार आगे इसमें अपडेट दे सकती है इसी पोर्टल या ऊपर दिए गए टेलीग्राम में व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम की लिंक के माध्यम से अपडेट जान सकते हैं, धन्यवाद
Free Smartphone Yojana Start Again Date : राजस्थान में फ्री मोबाइल दोबारा शुरू कब होगी?