Free Smartphone Yojana Rajasthan List & Registration : इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट चेक कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Free Smartphone Yojana Rajasthan

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई महिलाओं के और छात्रों के लिए योजना है, गहलोत सरकार इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की तहत राजस्थान की महिलाओं और पढ़ने वाली बालिकाओं को फ्री में मोबाइल बांटने का काम कर रही है,

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में मोबाइल देखकर सरकारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे ही मिल सके वह बालिकाओं को पढ़ाई में मदद मिल सके इसी उद्देश्य से यह फ्री मोबाइल पूरे राज्य में महिलाओं और छात्राओं को बांटे जा रहे हैं,

Free Smartphone Yojana List

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत दो चरण रखे हैं पहले चरण में सरकार ने खुद लिस्ट जारी कर दी है 40 लाख महिलाओं और बालिकाओं की जो चयनित हैं, और जिनका पहले लिस्ट में नाम आ गया है और अब पहले लिस्ट में मोबाइल प्राप्त कर चुके हैं वह अब दूसरी लिस्ट फ्री मोबाइल प्राप्त नहीं कर पाएगी अब वंचित का दूसरी लिस्ट में नाम आ जाएगा सभी का, दूसरी लिस्ट में पहली लिस्ट के वंचित और बाकी महिलाएं और छात्राएं जुड़ेगी और फ्री मोबाइल प्राप्त करेगी,

पहले चरण में 40 लाख फ्री मोबाइल वह दूसरे चरण में एक करोड़ फ्री मोबाइल बांटने का लक्ष्य राजस्थान की गहलोत सरकार का है वर्तमान में पहला चरण ही चल रहा है और दूसरे चरण की शुरुआत है वर्ष 2024 में की जाएगी इसमें पहले चरण के वंचित सभी को फ्री मोबाइल दिया जाएगा,

Free Smartphone Yojana Eligibility

  • चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई परिवारों की महिलाओं कोई फ्री मोबाइल दिया जाएगा,
  • फ्री मोबाइल है तो इन निम्न कैटेगरी में आना जरूरी है जैसे-
    • पेंशनर हो या नरेगा में 100 दिन पूर्ण किए हो ,
    • शहरी रोजगार योजना में 50 दिन पूर्ण किए हो
    • बालिका वर्तमान में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करती हो
    • कॉलेज स्तर पर पढ़ाई करती हो,
    • बालिका वर्तमान में कॉलेज में आईटीआई या डिग्री डिप्लोमा करती हो,
    • इन सभी श्रेणी की महिलाओं और बालिकाओं को फ्री मोबाइल पहले लिस्ट में दिया जाएगा,
  • दूसरी लिस्ट में पात्र बनने के लिए आवेदन करना पड़ेगा,
  • एक परिवार में एक महिला और एक छात्रा दोनों पात्र हो सकती है,

अब तक लाभान्वित महिलाएं और छात्राएं

राजस्थान में 10 अगस्त से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना चल रही है इसी योजना में अब तक 22 लाख से अधिक महिलाएं और छात्राएं फ्री स्माटफोन प्राप्त कर चुकी हैं, वर्तमान में इस योजना को कुछ दिनों के लिए रोका गया है,

विधानसभा चुनाव के चलते इस योजना को आचार संहिता लगते ही रोकना पड़ा अब आचार संहिता खत्म होते इस योजना में सरकार अपडेट जारी करेगी, योजना शुरू होने का अपडेट जो आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी आप हमारा व्हाट्सएप या टेलीग्राम ज्वाइन कर सकते हैं,

लिस्ट और स्टेटस चेक करें जन आधार से

  • इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की वेबसाइट पर जाएं लिंक नीचे दिया है,
  • पोर्टल पर इस योजना से संबंधित सभी जानकारी दिखाई गई हैं,
  • स्टेटस व लिस्ट चेक ऑप्शन देखें,
  • लिस्ट चेक करने हेतु अपने जिलेवार तहसील का चुनाव करें और गांव व पंचायत की लिस्ट देखें इसमें अपना नाम भी देखें,
  • स्टेटस चेक करने हेतु स्टेटस ऑप्शन में जन आधार नंबर डालें और सर्च करें,
  • परिवार की सभी महिलाओं का जन आधार नंबर डालते हैं नाम खुलेगा,
  • एक-एक करके परिवार की सभी महिलाएं और छात्रों का स्टेटस देखे,
  • जो पात्र हैं उनको पहली लिस्ट में फ्री मोबाइल मिलेगा और जो पात्र नहीं है उनका दूसरी लिस्ट में आवेदन करें,

Free Smartphone Yojana Registration

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में जो महिलाएं पहले चरण में यानी 40 लाख महिलाओं की सूची में नाम है और फ्री मोबाइल या तो प्राप्त कर चुकी है या फिर अभी तक नाम है तो उनका आवेदन नहीं करना है लेकिन जिनके पहली लिस्ट में नाम नहीं है और फ्री मोबाइल नहीं मिला है वह दूसरी लिस्ट हेतु आवेदन करें,

आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए आप अपने नजदीकी तहसील स्तर पर लग रहे महंगाई राहत कैंप में जाएं और आवेदन करवाएं, आवेदन है तो जन आधार नंबर अनिवार्य है आवेदन होने पर क्रमांक रशीद व गारंटी मिलेगा और सरकार इसी गारंटी कार्ड के आधार पर फ्री मोबाइल आगे दूसरे चरण के लाभार्थियों को बांटेगी,

SSO ID से फ्री स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशनClick Here
List & Status CheckClick Here
Free Smartphone Yojana CloseClick Here
Free Smartphone Yojana Chiranjeevi Eligibility CheckClick Here

Free Smartphone Yojana Rajasthan List & Registration : इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट चेक कैसे करें

Leave a comment