Free Mobile Yojana Rajasthan
Free Smartphone Yojana Rajasthan | Indira Gandhi Smartphone Yojana | Rajasthan Free Phone Yojana | Free Smartphone Yojana Closed 🔒
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 10 अगस्त से राजस्थान में चल रहे थे और फ्री में मोबाइल वितरित किए जा रहे थे, लेकिन अब इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल मिलना बंद हो चुके हैं और फ्री मोबाइल वितरण के कैंप/ केंद्र भी बंद हो चुके हैं,
राजस्थान में इस योजना में महिलाओं और पढ़ने वाली बालिकाओं को फ्री में मोबाइल मिल रहा था, राज्य की सभी महिलाएं इस योजना में उत्साह दिख रही थी और घंटा- घंटा लाइनों में लगकर अगर फ्री मोबाइल प्राप्त कर रही थी, लेकिन अब वर्तमान में तहसील स्तर पर लग रहे कैंपों में ताले लग चुके हैं और फ्री मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में अब फिर से फ्री मोबाइल कब से मिलेंगे और योजना बंद क्यों हो गई?
Indira Gandhi Smartphone Yojana
राज्य में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना गहलोत सरकार महिलाओं के और छात्रों के लिए चला रहे थे इस योजना का फायदा फ्री मोबाइल से मिल रहा था, अब पहली लिस्ट में भी बहुत से महिलाएं जिनके नाम था और एसएमएस भी मिला था उनको अब फ्री मोबाइल कब मिलेगा? यानी पहले चरण में पात्र लाभार्थियों को भी पूर्णतः फ्री मोबाइल इस योजना में नहीं मिल पाए, बहुत सी महिलाएं नाम होते हुए भी योजना का इंतजार कर रही है,
Free Smartphone Yojana Close
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना वर्तमान में बंद हो चुकी है इस योजना को बंद सरकार आचार संहिता लगने के बाद करना पड़ा, आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर को दोपहर तक लगता ही योजना के सभी कैंपों को विराम देना पड़ा, उसके बाद से सभी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही है अपने नंबर का, लेकिन 9 अक्टूबर के बाद अभी तक किसी भी महिला का नंबर नहीं आया है फ्री मोबाइल योजना के तहत फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु,
Free Mobile Yojana Starting Again
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना आदर्श आचार संहिता लगते ही बंद हो गई है और अब इस योजना को आदर्श असर संहिता खत्म होने तक बंद रखना पड़ेगा और आचार संहिता खत्म होते ही फिर से यह योजना शुरू होगी और फ्री मोबाइल वितरण भी शुरू हो जाएगा, यह चुनाव आयोग द्वारा योजना वर्तमान में स्थगित या बंध की गई है,
22 लाख से अधिक महिलाएं और छात्राएं लाभान्वित
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में अभी सिर्फ 22 लाख से अधिक महिलाएं और छात्राएं लाभान्वित हुई है पहली लिस्ट में 40 लाख फ्री मोबाइल देने की लक्ष्य से शुरू की गई इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना में बहुत सी महिलाएं और साथ रहे पहली लिस्ट में भी फ्री मोबाइल प्राप्त नहीं कर पाई है, और दूसरे लिस्ट सरकार आने पर वर्ष 2024 की मार्च माह तक शुरू होने की उम्मीद है इसमें एक करोड़ महिलाओं को फ्री में मोबाइल दिया जाएगा इसका गारंटी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है,
Q. फ्री स्मार्टफोन योजना फिर से कब शुरू होगी?
Ans. अचार संहिता खत्म होने के बाद फ्री मोबाइल योजना शुरू होगी,
List And Status Check | Click Here |
2nd List Eligibility Check | CLICK Here |
Free Smartphone Yojana Close : इस दिन से फिर शुरू होगा मोबाइल वितरण देखिए