Free Smartphone Yojana
जैसा कि हम सबको पता है राजस्थान में अभी इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 10 अगस्त 2023 से चलाई जा रही है, इस योजना के तहत राजस्थान की महिला और बालिकाओं को फ्री मोबाइल सरकार बांट रही है, इस फ्री मोबाइल योजना की तहत 40 लाख महिलाओं को पहले चरण में फायदा होगा और दूसरे चरण में एक करोड़ महिलाओं को फ्री मोबाइल मिलेगा,
Camp Wise Free Smartphone List
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत आपके नजदीकी कैंप कहां पर लगा हुआ है और उस कैंप में आपको फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं मिलेगा? या फिर आपके गांव में किन-किन लाभार्थियों को आपके नजदीकी कैंप में फ्री मोबाइल मिलेगा?
यानी नजदीकी कैंप में कितने लाभार्थियों को फ्री मोबाइल मिलेगा, कैंप वाइज लिस्ट कैसे देख सकते हैं डायरेक्ट लिंक भी देंगे पूरी प्रक्रिया विस्तार से बतायेंगे,
40 लाख फ्री मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी
पहले चरण की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को हुई थी इस चरण में 40 लाख फ्री मोबाइल राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को बांटे जाएंगे अब तक इस योजना में 22 लाख से अधिक फ्री मोबाइल बांटे जा चुके हैं और लगातार फ्री मोबाइल दिए जा रहे हैं, इसी के साथ-साथ फ्री मोबाइल में फ्री इंटरनेट हेतु फ्री सिम और 3 वर्ष के लिए फ्री रिचार्ज के पैसे भी सरकार दे रही है, तो अगर आप राजस्थान के निवासी महिला या पढ़ने वाली छात्र हैं तो जल्द से जल्द अपना फ्री मोबाइल लें,
Camp Wise List Check Process
- https://igsy.rajasthan.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन में योजना में नजदीकी कैंप तक खोज ऑप्शन मिलेगा,
- वहीं पोर्टल पर बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करें ऑप्शन मिलेगा,
- लाभार्थी अपने निर्धारित तारीख से लेकर निश्चित तारीख के बीच लाभार्थियों के फ्री मोबाइल वितरण कैंप में लिस्ट देखें,
- यानी नजदीकी कैंप में कौन-कौन से लाभार्थि को किस-किस दिन फ्री मोबाइल मिलेगा यह आप खुद चेक कर सकते हैं,
- फ्री मोबाइल योजना की सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं,
- लाभार्थियों की सूची कुछ इस प्रकार खुलेगी, 👇
कैंप से फ्री मोबाइल प्राप्त करें
बताए गए तरीके से इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना की कैंप वाइज लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अगर लिस्ट में नाम पाया जाता है तो निश्चित तारीख पर, जिस पर आपको एसएमएस के माध्यम से सरकार सूचित करेगी, उसी दिन आपके तहसील स्तर में लग रहे कैंप में जाएं और फ्री मोबाइल प्राप्त करें, इसके लिए आप महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले जाएं, और आप योजना में पात्र भी हो और लिस्ट में नाम भी हो,
फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड,
- दोनों में लिंक मोबाइल नंबर,
- जिस योजना ( कैटेगरी ) में महिला पात्र है उसका दस्तावेज, जैसे पेंशनर महिला पेंशन का पीपीओ नंबर, नरेगा वाली महिला नरेगा जॉब कार्ड,
- पैन कार्ड अगर है तो,
- पढ़ने वाली बालिका अपने परिवार के मुखिया की यह सभी दस्तावेज लें,
Eligibility / पात्रता स्टेटस चेक करें
- Igsy.Rajasthan.gov.in पोटल पर जाएं,
- पात्रता चेक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- जन आधार नंबर दर्ज करें,
- महिला के नाम को चुने और सर्च करें,
- अगर महिला फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए पात्र है तो इस तरह का स्टेटस खुलेगा, 👇
इस प्रकार आप इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में कैंप के तहत लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं वहीं पात्रता स्टेटस चेक करके आप अपने नजदीकी कैंप में जाएं और महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर जाएं, कैंप के अधिकारी को यह सभी दस्तावेज दिखाकर और ओटीपी वेरिफिकेशन करवा के फ्री मोबाइल प्राप्त करें वह फ्री मोबाइल के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी व फ्री सिम प्राप्त करें,
Free Phone Yojana Last Date | Click Here |
Free Smartphone Yojana Helpline Number | Click Here |
You Are Not Eligibile ❌ | Click Here |
2nd Phase Details | Click Here |
Free Smartphone Yojana Camp Check And Camp Wise Beneficiary List Check : आपको कौनसे कैम्प में फ्री मोबाइल मिलेगा चेक करें