Farmers New SMS Update
देश के करोड़ों किसानों को एक नया एसएमएस मिलना शुरू हो गया है, या फिर वह किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थी हैं उन सभी को सरकार की तरफ से एक नया एसएमएस मिल रहा है यह एसएमएस किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,
देश की सबसे बड़ी पीएम किसान सम्मन निधि योजना में जुड़े हुए किसानों को सरकार की तरफ से एक नया एसएमएस मिल रहा है इस एसएमएस में लिखा है कि अगर आप एक किसान हैं तो आप केसीसी प्राप्त कर सकते है, तो इसके संबंध में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं देखिए,
KCC SMS Receive 📲 All Farmers
यह देश के सभी किसानों को सरकार की तरफ से केसीसी का एसएमएस मिल रहा है, इसे समझ के माध्यम से किसानों को सूचित किया जाता है सरकार के द्वारा की अब आप अपने जमीन पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं वह भी न्यूनतम ऋण पर ,
सरकार के द्वारा अब ₹300000 तक का केसीसी रन सिर्फ 7% ब्याज पर दिया जा रहा है और इसमें भी छूट दी जाती हैं, यह सरकार की सबसे खास स्कीम है किसानों के लिए, इसी खास स्कीम के लिए किसानों को एसएमएस भेजकर आग्रह किया जा रहा है कि अगर खेती से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप कैसे सी उठा सकते हैं,
Kcc SMS में क्या है जानें
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु सरकार द्वारा भेजा गया एसएमएस से किसानों को यह सूचित करता है कि अब आप अपनी जमीन पर केसीसी ऋण प्राप्त कर सकते हैं उचित दरो पर, जैसा कि आप इस एसएमएस में देख सकते हैं सरकार द्वारा किसान को भेजा गया है, 👇✅
केसीसी कैसे प्राप्त करें
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अगर एसएमएस मिला है, तो अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएं जहां पर किस का अकाउंट है और वहां पर बैंक मैनेजर से मिलकर वह फॉर्म भरकर और जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार करके कुछ समय में केसीसी प्राप्त कर सकते हैं,
इसके लिए अपनी जमीन की ओरिजिनल दस्तावेज जिसमें लाभार्थी का नाम हो वह अपने तहसील स्तर पर वेरीफाई करवा फॉर्म तैयार करके बैंक में जमा करवाए और बैंक में जमा होने की बात जमीन बैंक के नाम होने पर केसीसी मिल जाएगा,
3लाख तक का ऋण प्राप्त करें
केसीसी बनवाने पर 3 लख रुपए तक का जमीनी रन आसान ब्याज जो 7% से कम जिसमें सरकार द्वारा 3% की छूट दी जाती है और लगभग 4% ब्याज पर यह 3 लाख रुपए तक का ऋण मिलता है, किसानों के लिए यह देश की सबसे बड़ी स्कीम है जिसमें विपदा के समय या सरकार द्वारा ऋण माफ भी किया जाता है,
पीएम किसान योजना की लाभार्थियों को मिलेगा केसीसी
अगर आप पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थी हैं और सालाना ₹6000 प्राप्त करते हैं तो सरकार द्वारा आपको सबसे पहले केसीसी दिया जाएगा सरकार के द्वारा अब पीएम किसान योजना में जुड़े हुए सभी लाभार्थियों को बिना दस्तावेज केसीसी दिया जा रहा है इसके लिए आपको पीएम किसान केसीसी फार्म जमा करवाना होगा अपने नजदीकी बैंक में जाकर,
PM Kisan Kcc Form Dawnload – Click Here
Farmer New KCC SMS Update :- अब यह sms आने पर 3लाख तक केसीसी मिलेगी