क्यों बंद हुई फ्री मोबाइल योजना
राजस्थान में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना वर्तमान में अब बंद हो चुकी है, नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अब सरकार ने इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को आचार संहिता लगते ही बंद कर दिया है,
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण के 40 लाख फ्री मोबाइल पूर्ण वितरित नहीं कर पाए, उससे पहले ही फ्री मोबाइल योजना आचार संहिता लगते ही बीच में ही बंद करनी पड़ी, 9 अक्टूबर 2023 को राजस्थान में आचार संहिता लगी,
Free Smartphone Yojana Stop 🛑
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 10 अगस्त 2023 को शुरू हुई, इस योजना के तहत चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई महिलाओं और पढ़ने वाले बालिकाओं को फ्री में मोबाइल वितरित किए जा रहे थे और पहले चरण में लगभग 40 लाख फ्री मोबाइल दिए जाने का लक्ष्य गहलोत सरकार का था, 40 लाख लाभार्थियों को फ्री मोबाइल देने की घोषणा के बाद अब पहले चरण के बहुत से लाभार्थी वंचित रहे हैं जिनका लिस्ट में नाम भी है और योजना में पात्र भी हैं, लेकिन वर्तमान में योजना बीच में ही बंद हो चुकी है,
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी
नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे इसी के चलते इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को बंद करना पड़ा क्योंकि अब राजस्थान में आचार संहिता लग चुकी है, 9 अक्टूबर को इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के कैंपों की भीड़ में लगी महिलाओं को दोपहर तक आचार संहिता लगने की सूचना मिली और बीच में ही दोपहर तक कैंपों को बंद करना पड़ा और फ्री मोबाइल सभी महिलाओं को नहीं मिल पाया इस वजह से निराशा- हताशा देखने को मिली,
पहली लिस्ट में वांचित महिलाओं को अब फ्री मोबाइल कब?
पहली लिस्ट में 40 लाख फ्री मोबाइल देने के लक्ष्य से गहलोत सरकार की इस योजना को पूर्ण नहीं कर पाए, अभी बहुत सी महिलाएं और पढ़ने वाले छात्राएं योजना में पात्र होते हुए भी फ्री मोबाइल प्राप्त नहीं कर पा रही है, क्योंकि योजना के कैंप बंद हो चुके, ऐसे में अब यह योजना चुनावो बाद अगर फिर से गहलोत सरकार सत्ता में आती है तो योजना शुरू होगी और फ्री मोबाइल वंचित सभी महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा,
फिर से कब शुरू होगी फ्री मोबाइल योजना
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को बंद होने के बाद अगर सरकार आचार संहिता लगने के बाद योजना अगर शुरू रखना चाहे तो चुनाव आयोग से परमिशन लेनी पड़ेगी, लेकिन अब तक सरकार ने ऐसा नहीं किया है और अब है यह योजना आगामी चुनाव के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है,
आगामी चुनाव के बाद अगर विधानसभा चुनाव कांग्रेस सरकार और फिर से गहलोत सरकार बनती है तो योजना मार्च या अप्रैल तक शुरू हो सकती है जैसा की गारंटी कार्ड में साफ-साफ लिखा है, योजना शुरू होने के बाद पहले चरण के वंचित वह दूसरे चरण के लाभार्थियों को भी फ्री मोबाइल दिया जाएगा, योजना शुरू होने की तारीख गारंटी कार्ड में साफ-साफ लिखी है,
Free Smartphone Yojana – Click Here
Free Smartphone Yojana Guarantee Card – Click Here
Election Time Smartphone Yojana Stop : अब फिर से कब शुरू होगी फ्री मोबाइल योजना ?