DBT Benefits Check
डीबीटी का मतलब होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और यह पद्धति सरकारी योजनाओं का पैसा भेजने में सरकार उपयोग करती हैं, यानी सरकार योजना का पैसा पहुंचाने में कोई भी बीच में पैसे ना रोक सके ना कोई बीच में अधिकारी हो सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा भेजा गया पैसा प्राप्त हो जाता है, और इस डायरेक्टर भेजने वाली पद्धति को ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कहते हैं,
सरकार चाहे राज्य हो या केंद्र हो लाभार्थी तक पैदा पहुंचने में ऐसी पद्धति का उपयोग किया जाता है, इसमें कोई भी बीच में पैसे नहीं रोक पाता लाभार्थी को सिद्ध बैंक खाते में फायदा प्राप्त हो जाता है, अभी यह फायदा चेक करने हेतु सरकार की तरफ से नया ऑप्शन भी आ चुका है,
अब भारत सरकार ने सरकारी योजनाओं का फायदा जो डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी को दिया गया है वह एक ही जगह एक ही ऑप्शन में सभी योजनाओं का चेक कर सकते हैं, यानी यह प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है आसानी से कोई भी योजना का लाभार्थि अपने फायदे को एक ही जगह से चेक कर सकते हैं,
DBT Benefits Check By Registration Number
अब यह फायदा चेक करने हेतु सरकार द्वारा जारी हुए नए ऑप्शन में आधार और मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके जितना भी सरकारी योजना का फायदा प्राप्त हुआ हो और किसी भी योजना का हो वह चेक किया जा सकता है,
All DBT Scheme Benefits Check
सरकारी योजनाओं का फायदा जितने भी योजना का लाभार्थियों को मिलता है जैसे वह पीएम किसान योजना या फिर सब्सिडी या फिर बहुत सी अलग-अलग योजना है जिनका फायदा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी की बैंक खाते में पहुंचाया जाता है चाहे वो नरेगा योजना ही क्यों ना हो, और सभी योजनाओं में फायदा सरकार द्वारा दिए गए डीबीटी बेनिफिट चेक ऑप्शन से चेक कर सकते हैं जो पूरे भारत देश के लाभार्थी चेक कर सकते हैं, 👇
DBT Payment Check Process
- डीबीटी का फायदा चेक करने हेतु pfms पोर्टल पर जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया है,
- पोर्टल के होम पेज पर कस्टमर सर्विस ऑप्शन खोलें,
- डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी वैलिडेशन स्टेटस और डीबीटी पेमेंट स्टेटस में से ऑप्शन चुने,
- डीबीटी पेमेंट स्टेटस में अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
- कैप्चा कोड डालें और सर्च करें बाकी ऑप्शन खाली छोड़े,
- योजना स्टेटस ओपन हो जाएगा जितना भी फायदा प्राप्त हुआ है,
PFMS Portal DBT Status Check –Click Here
DBT Payment Check By Aadhar & Mobile Number
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी का पैसा अब आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक करने की भी प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने आधार या मोबाइल नंबर या फिर बेनेफिशरी आईडी डालकर सरकारी योजनाओं का पैसा यानी स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसका लिंक नीचे दिया गया है, सभी योजनाओं का बेनिफिशियरी आइडेंटिफिकेशन स्टेटस ओपन होगा, 👇✅
DBT Status Check By Aadhar & Mobile Number – Click Here
DBT Enable In Bank Account
डीबीटी का फायदा चेक करने से पहले लाभार्थी यह जरूर ध्यान रखें कि लाभार्थी के बैंक खाते में पहले से डीबीटी ऑप्शन इनेबल हो तभी लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का फायदा मिल पाएगा अगर सरकार के द्वारा दिया गया फायदा प्राप्त होता है तभी डीबीटी ऑप्शन इनेबल है अगर ऑप्शन इनेबल नहीं है और डिसएबल है ऐसी स्थिति में सरकारी योजना का फायदा प्राप्त नहीं होगा और ना ही डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक होगा,
DBT Enable Diseble Check | Click Here |
डीबीटी पेमेट चैक | Click Here |
DBT Payment Check By Registration Number : सरकारी फायदा अब एक ही क्लिक में चेक करें ऐसे