DBT & NPCI Link To Bank
आजकल सरकार की सभी सरकारी योजनाएं डीबीटी माध्यम से चलाई जा रही है यानी बटन दबाते ही लाभार्थियों को पैसा बैंक खाते में दिया जाता है यह पैसा लाभार्थी बैंक खाते से आधार एनपीसीआई माध्यम से लिंक होने पर ही मिलता है यानी डीबीटी का फायदा प्राप्त करने के लिए बैंक खाते से आधार एनपीसीआई जुड़ा हो, जिस आधार के साथ बैंक खाता लिंक करना भी कहते हैं, तभी डीबीटी फायदा बिना किसी समस्या के मिलेगा,
केंद्र सरकार द्वारा अनेक सरकारी योजनाएं चलाई गई है और राज्य सरकारों द्वारा भी योजनाएं चलाई गई है और लगभग सभी योजनाओं का फायदा अब डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों को दिया जाता है अब सरकारी फायदा प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ना जरूरी है यानी सरकार जो डीबीटी माध्यम से फायदा देती है वह आधार बेस पेमेंट है जो सिर्फ आधार के साथ लिंक बैंक खाते में ही जमा होगा, इसलिए यह लाभार्थियों के लिए जरूरी प्रक्रिया है,
DBT & Npci Details
DBT ( Dairect Benefits Transfer ), Npci ( National Payment Corporation Of India ) सरकार योजनाओं का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के माध्यम से लाभार्थियों को बैंक खाते में भेजती है, यह पैसा आधार बेस सरकार द्वारा लाभार्थी को दिया जाता है जो आधार के साथ लिंक बैंक खाते में ऑटोमेटिक जमा होता है इस प्रक्रिया में कोई बिचोलिया अधिकारी नहीं होता डायरेक्ट बटन दबा कर दिया गया पैसा कुछ ही सेकंड में बैंक खाते में ऑटोमेटिक जमा हो जाता है,
केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं जैसे पीएम किसान योजना और राज्य सरकार द्वारा भी बहुत सी योजनाएं चलाई गई है और इन सभी सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए लाभार्थी अब घर बैठे ही आधार के साथ बैंक खाता जोड़ सकते हैं या नहीं बैंक खाते को आधार एनपीसीआई माध्यम से लिंक कर सकते हैं इस प्रक्रिया को पूरा करते ही डीबीटी फायदा ऑटोमेटिक प्राप्त होगा इसलिए इसे बैंक खाते में डीबीटी इनेबल भी कहते हैं,
DBT Enable/Active & Aadhar NPCI Link To Bank Account
अब देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने आधार के साथ मनचाहा बैंक खाता जोड़ सकता है केंद्र सरकार ने एनपीसीआई पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब सरकारी योजनाओं का फायदा प्राप्त करने के लिए आधार एनपीसीआई से बैंक खाता जुड़ा हो और डीबीटी चालू हो, तभी यह फायदा बिना किसी समस्या मिलेगा इसलिए यह प्रक्रिया सभी के लिए जरूरी है,
आधार के साथ बैंक खाता जोड़ने के लिए यानी एनपीसीआई से को बैंक खाते से लिंक करने के लिए एवं डीबीटी चालू करने के लिए सर्वप्रथम लाभार्थी के पास आधार में मोबाइल नंबर लिंक हो तभी यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा सकती है और मनचाहे बैंक को आधार से लिंक किया जा सकता है, और जो बैंक खाता आधार के साथ एनपीसीआई से माध्यम से जोड़ना है उसे बैंक खाते की डिटेल जैसे खाता नंबर उपलब्ध होने जरूरी है और बैंक का नाम भी जरूरी है,
DBT & NPCI Link To Bank Account Online Process
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ( Npci ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
- npci.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंज्यूमर सर्विस पर क्लिक करें,
- DBT Bharat Aadhar Seeding Base पर क्लिक करें,
- सरकार के पोर्टल पर आधार लिंक स्टेटस एवं आधार लिंक हेतु ऑप्शन दिए हैं,
- Aadhar Seeding ऑप्शन पर क्लिक करके आधार एनपीसीआई को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं यानी आधार के साथ मनचाहा बैंक जोड़ सकते हैं,
- अब आधार नंबर और बैंक खाता डिटेल डालें,
- ऑनलाइन ओटीपी वेरीफिकेशन करें,
- सबमिट करें इस तरह से ऑप्शन खुलेगा, 👇
Congratulations Your Aadhar Bank Mapping Has Been Done लिखा आएगा, इस प्रकार कोई भी देश का नागरिक अपने आधार के साथ बैंक खाता जोड़ सकता है यानी आधार एनपीसीआई को बैंक खाते से लिंक कर सकता है और डीबीटी चालू कर सकता है, और अब इसी बैंक खाते में सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा,
आधार के साथ बैंक खाता लिंक करने से पहले स्टेटस जरूर चेक करें आपका पहले से कौन सा बैंक आधार के साथ लिंक है,👇
Aadhar Bank Seeding Status – Click Here
DBT Active & Npci Link To Bank Account Online: आधार एनपीसीआई और डीबीटी को बैंक खाते से जोड़े ऐसे