Apaar Card Registration And Dawnload : आधार से बनने वाला यह कार्ड स्टूडेंट के लिए क्यों जरूरी है जानें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

One Nation One Student ID Card

अपार आईडी कार्ड यानी एक देश एक स्टूडेंट आईडी कार्ड सभी स्टूडेंट्स का बनेगा, यह अपार आईडी कार्ड क्या है स्टूडेंट्स के लिए क्यों जरूरी है और कैसे बनेगा, और स्टूडेंट के लिए कैसे लाभदायक है यह कार्ड जानें 👇

शिक्षा विभाग और भारत सरकार के द्वारा बनवाया जा रहा अपार आईडी यानी ‘एक देश एक स्टूडेंट कार्ड’ स्टूडेंट्स की पहचान कार्ड है, आधार कार्ड की तरह ही दिखने वाला यह कार्ड अपार कार्ड होगा, जो एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा अब सभी स्टूडेंट्स का बनाया जाएगा इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है,

अपार कार्ड क्या है?

स्टूडेंट जीवन की वह सम्मिलित डेटाबेस जिसमें सभी प्रकार की जानकारी एक कार्ड के माध्यम में सबमिट करके रखना, यानी अब स्टूडेंट के सभी प्रकार की जानकारी और डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पूरी शैक्षणिक क्षेत्र की योग्यता जो जीवन भर में प्राप्त की है, सभी जानकारी को मिलाकर स्टूडेंट का एक कार्ड बनाया जाएगा, जिसे अपार कार्ड कहा जाएगा,

Appar ID Full Form

‘ आटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र ‘ जिसे शॉर्ट फॉर्म में अपार कहा जाता है, यह अपार आईडी स्टूडेंट के लिए एक देश एक स्टूडेंट थीम के माध्यम से शुरू हुआ है, यह स्टूडेंट जीवन का महत्वपूर्ण आईडी कार्ड होगा, जिसमें स्टूडेंट के संबंधित सभी डाटा एक ही कार्ड में उपलब्ध होगी,

कैसे काम करेगा अपार आईडी

अपार आईडी कार्ड में आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक आईडी कार्ड नंबर जारी होगा, जिसमें स्टूडेंट के जीवन भर की सभी डाटा जैसे रिजल्ट, सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा, सभी शैक्षणिक योग्यता इसमें सम्मिलित होकर इस कार्ड में होगी, जो स्टूडेंट के जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है, अपार आईडी के माध्यम से स्कूल या कॉलेज बदलने में स्टूडेंट को सहायता मिलेगी और कहीं भी जॉब खोजने में मदद मिलेगी,

पढ़ने वाले छात्रों को समय पर अपने वोटर कार्ड में नाम जुड़ना इस आईडी से संभव हो पाएगा और समय पर जोब प्राप्त करने या स्कूल कॉलेज चेंज करने में भी यह कार्ड बहुत मदद करेगा, यानी स्टूडेंट के जीवन की सभी पढ़ाई संबंधित जानकारियां इसमें जोड़ी जाएगी,

कैसे और कहां बनेगा यह अपार कार्ड

यह अपार आईडी कार्ड सभी स्टूडेंट को अपने स्कूल या कॉलेज स्तर पर या बच्चे खुद ही बना सकते हैं, और शिक्षक सभी स्टूडेंट का पैरेंट्स की सहमति से यह कार्ड बना सकेंगे , स्टूडेंट के स्कूल या कॉलेज में शिक्षकों और माता-पिता की सहमती से यह अपार कार्ड बनाया जाएगा, प्रक्रिया विस्तार से जाने स्टेप बाय स्टेप,👇✅

Abc Portal Registration And PDF Dawnload

  • भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन पोर्टल पर जाएं,
  • Abc.gov.in शिक्षा मंत्रालय का नया पोर्टल है जिसमें सभी बच्चों का या स्कूल कॉलेज से आईडी कार्ड बनेंगे,
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करेंगे या फिर स्टूडेंट के तौर पर लॉगिन करें,
  • या फिर यूनिवर्सिटी कॉलेज के माध्यम से लॉगिन करें,
  • स्टूडेंट अपने अनुसार मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन से डिजिलॉकर में लॉगिन करें,
  • अपने अनुसार शिक्षा यूनिवर्सिटी चुनें,
  • रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें और पूरी प्रक्रिया करें,
  • डिजिलॉकर में मोबाइल नंबर और मेल आईडी वेरीफिकेशन के बाद यह रजिस्ट्रेशन होगा,
  • यह ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आधार बेस्ड होगा,
  • consent फॉर्म भरने के बाद अपलोड करना होगा, इसमें विद्यार्थी के नाम डिटेल माता-पिता की डिटेल सिग्नेचर डालकर अपलोड करना है,
  • पूरी प्रक्रिया करने के बाद फॉर्म सबमिट करें,
  • Abc Card pdf download ✅

Abc Portal – Click Here

अपार आईडी कार्ड स्टूडेंट के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान आईडी कार्ड बन जाएगा और सभी जगह उपयोग भी किया जाएगा, यह आधार कार्ड की तर्ज पर ही बनेगा सभी स्टूडेंट के लिए आधार और पहचान पत्र से ज्यादा जरूरी अपार आईडी कार्ड होगा, भारत सरकार और शिक्षा विभाग इस कार्ड को स्टूडेंट जीवन का बहुत महत्वपूर्ण और सहायता दायक मान रही है, आगे आने वाले समय में सभी स्टूडेंट के पास यह अपार आईडी कार्ड होगा,

Apaar Card Registration And Dawnload : आधार से बनने वाला यह कार्ड स्टूडेंट के लिए क्यों जरूरी है जानें

Leave a comment