Annpurna Food Packet Yojana
राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जिसमें राजस्थान के परिवार को राशन सामग्री का एक संपूर्ण पैकेट दिया जाता है, इस पैकेट में राशन की सभी सामग्री जैसे नमक, मिर्च, तेल, हल्दी, धनिया, दाल आदि उपलब्ध रहते हैं, और यह राजस्थान की गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले इस योजना को लागू किया है, और लोगों को यह फ्री फूड पैकेट दिया जा रहा है,
लेकिन अब राजस्थान में चुनाव आने की वजह से आचार संहिता लगने पर यह मिलना बंद हो चुके हैं, फूड पैकेट योजना को लेकर सभी के मन में सवाल है कि यह अब कब मिलेंगे और कैसे मिलेंगे क्योंकि चुनावी आचार संहिता राजस्थान में लागू है तो यह फूड पैकेट की प्रक्रिया कैसी होगी,
Food Packet Without CM Photo
चुनावी आचार संहिता से पहले अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की फोटो के साथ है प्रचार वाला किट जिसमें सभी राशन सामग्री दी जाती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग कैसे हैं मानता नहीं देखी और बिना प्रचार वाला किट सरकार तैयार करेगी, अब यह फूड पैकेट बिना मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की फोटो के मिलेगा इसमें सभी प्रकार की सामग्री होगी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की प्रचार वाली फोटो नहीं होगी जिसे अब दोबारा नया बैग बनाया जाएगा यानी किट बनाया जाएगा,
अब अगर कोई राशन डीलर पुराना किट किसी व्यक्ति को देता है तो चुनाव आयोग उस पर कार्रवाई करेगा यानी अब कोई भी प्रचार प्रसार वाला राशन किट नहीं दे सकता अब सरकार के द्वारा नया किट दिया जाएगा जिसमें बिल्कुल ही प्रचार प्रसार नहीं होगा,
राशन किट / फुड पैकेट मिलने में देरी
चुनावी आचार संहिता के चलते अब पुराना किट लाभार्थियों को वितरित नहीं कर सकती इसलिए अब नया राशन किट तैयार किया जाएगा इस परिस्थिति में कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा यानी समय से 15 दिन ज्यादा का टाइम इस बार राशन किट है बांटने में लगेगा, यानी अब राशन किट को दोबारा तैयार किया जाएगा, माननीय मुख्यमंत्री जी की फोटो हटाकर सिंपल राशन किट जिसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं हो ऐसा किट तैयार हो रहा है,
Annpurna Food Packet List & Eligibility Check
- राजस्थान के निवासी परिवार को यह किट मिलता है,
- जिस परिवार ने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया हो वही यह राशन किट प्राप्त कर सकता है,
- चिरंजीवी योजना में रजिस्टर परिवार ही राशन किट के लिए पात्र हैं,
- राशन किट प्राप्त करने वाले परिवार का चिरंजीवी योजना और महंगाई राहत कैंप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करके पता लगा सकते हैं,
- जन आधार माध्यम से दिया जाएगा राशन किट,
- बिना महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलेगा राशन किट,
फोटो लगी किट बांटने में होगी कार्रवाई
रसद अधिकारी सुभाष कुमारने बताया कि आचार संहिता के बाद राशन किट बगैर किसी प्रचार-प्रसार के वितररित की जाएगी। अगर इसका कोई राशन दुकानदार उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय कि पिछले दिनों बांसवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो वाली राशन किट वितरित करने पर कुछ राशन दुकानदारों के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित किए गए,
अब इस दिन से मिलेगा राशन किट
अब मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की बिना फोटो वाला राशन किट है या नहीं फूड पैकेट मिलने में कुछ समय लगेगा विभाग की जानकारी के अनुसार लगभग 15 दोनों का समय अधिक इस बार लगेगा,
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की New पैकिंग में समय लगेगा, इसलिए यह देरी हो रही है कुछ लोगों को लग रहा है और यह योजना बंद हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है यह योजना आचार संहिता से बंद नहीं हुई है इसमें प्रचार प्रसार हटाकर राशन किट दिया जाएगा,
Annpurna Food Packet | Click Here |
राजस्थान में महिलाओं को ₹10000 | Click Here |
Annpurna Food Packet Yojana Latest Update अब बिना सीएम फोटो के इस दिन से फुड पैकेट मिलेगा