आधार लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक करते समय बड़ी समस्या आ रही है, अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में आधार लिंक है या फिर नहीं , इसके लिए जैसे स्टेटस चेक करेगा तब technical Exception Error आ जाएगा,
लेकिन आज हम आपको इसका सुधार बताएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में आधार NPCI लिंक है या नहीं, उसका स्टेटस चेक कर पाएगा,
अभी बहुत से पीएम किसान योजना के लाभार्थी या फिर स्कॉलरशिप के विद्यार्थी जिनको अपने बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं यह चेक करना बहुत ही अनिवार्य हो चुका है, वह बार बार ट्राई करते हैं लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती और technical Exception error की समस्या आ जाती है,
Status Check Aadhar NPCI Link Bank Account
कौन से बैंक खाते में आधार लिंक है यह चेक करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट में विजिट करना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है, आधार कार्ड की वेबसाइट में आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं उसका स्टेटस पहले चेक कर पाता था, लेकिन अभी ऑनलाइन स्टेटस चेक करते समय ( technical Exception) यह समस्या आने लग गई है,
Technical Exception Problem क्या है?
यह समस्या अभी सभी लोगों को देखने को मिल रही है, हालांकि है कोई एक व्यक्ति की समस्या नहीं है और ना ही आधार कार्ड में समस्या है, और ना ही आधार के साथ लिंक बैंक अकाउंट के स्टेटस में समस्या है, यह समस्या एक वेबसाइट की टेक्निकल एरर की वजह से देखने को मिल रही है, जो सभी के लिए एक समान है, इसमें किसी भी एक व्यक्ति विशेष को घबराने की जरूरत नहीं है, आधार कार्ड के अधिकारी से जल्द ही सही करने वाले हैं,
अब Status Check Kaise Kare आधार लिंक बैंक खाते का,
चलिए अब हम आपको इसका सुधार बताते हैं और कोई भी व्यक्ति सही स्टेटस किस तरह से चेक कर सकता हैं चलिए हम आपको बताते हैं 👇👌✅
M aadhaar Mobile App
आधार कार्ड की वेबसाइट के अलावा सरकार ने आधार कार्ड का अधिकारी का मोबाइल app लांच कर रखा है इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो भी व्यक्ति कोई भी काम आधार कार्ड की वेबसाइट पर करता है वही काम आधार कार्ड के आधिकारिक मोबाइल ऐप में भी कर सकता है,
और अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड की वेबसाइट पर आधार में लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस नहीं चेक कर पा रहा है तो आधार कार्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से चेक कर सकता है चलिए इसका प्रोसेस हम आपको बताते हैं और नीचे हम आपको डाउनलोड लिंक भी देने वाले हैं मोबाइल ऐप का, 👇👌✅
- नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मोबाइल ऐप डाउनलोड करें अपने मोबाइल में,
- मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लोगिन करें,
- आधार स्टेटस ऑप्शन के अंदर जाएं,
- आधार स्टेटस में बैंक लिंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- आधार नंबर 12 अंकों का दर्ज करें,
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,
- स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा👇✅
यही एकमात्र तरीका है जिसके माध्यम से आधार में लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है अन्यथा स्टेटस चेक कहीं भी नहीं किया जा सकता,