जो सर्विस इतने दिन बंद थी टेक्निकल एरर की वजह से अभी वह सर्विस शुरू हो चुकी है, अब कोई भी व्यक्ति अपने आधार के साथ लिंक बैंक खाते का स्टेटस जान सकता है
अगर आपके बैंक खाते में आधार लिंक है फिर भी बहुत से लोगों को यह पता नहीं है वह किस तरह से चेक कर सकते हैं कि उनके बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं,
चलिए आज हम आपको डायरेक्ट लिंक देंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से चेक कर सकते हो कि आप के आधार कार्ड के साथ कौन सा बैंक खाता लिंक है और कौन सी तारीख को लिंक हुआ था,
अब पीएम किसान योजना हो या फिर कोई छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हो बहुत सी ऐसी योजनाओं में आधार के माध्यम से पैसा भेजा जाता है अगर आधार किसी बैंक खाते में लिंक नहीं है तो वह पैसा नहीं मिल पाता इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आप चेक करें कि आप के आधार कार्ड के साथ कौन सा बैंक खाता जुड़ा हुआ है,
Aadhaar Beasd Payment PM Kisan
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी आधार के माध्यम से पैसा किसानों को दिया जाएगा सरकार के द्वारा यह बहुत बड़ा बदलाव इस योजना में किया गया है, फर्जी किसानों को बाहर करने के लिए अब सरकार किसान के आधार को माध्यम से पैसा देगी,
Aadhar Link In Bank Account
अब किसान के पास चाहे एक अकाउंट हो या दो अकाउंट हो किसी भी अकाउंट में आधार लिंक है उसी बैंक खाते में आधार के माध्यम से भेजा गया पैसा किसान को मिलेगा, इसके लिए स्टेटस चेक करके किसान पता लगा सकता है कि अब पीएम किसान योजना का पैसा कौन से बैंक खाते में आने वाला है,
Aadhar Bank Status Check
किसान के आधार कार्ड में कौन सा बैंक खाता लिंक है यह चेक करने के लिए हमने किसान को नीचे डायरेक्ट लिंक दिया है,
- सबसे पहले किसान नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,
- लिंक पर क्लिक करने पर किसान आधार कार्ड की वेबसाइट में चला जाएगा,
- किसान को खाली बॉक्स के अंदर आधार नंबर दर्ज करना होगा,
- कैप्चा कोड दर्ज करना होगा,
- उसके बाद किसान को सबमिट करने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 का ओटीपी प्राप्त होगा,
- ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान का स्टेटस कुछ इस तरह से खुलकर सामने आ जाएगा 👇✅
अब स्टेटस खुलने के बाद आप इस तस्वीर में देख सकते हैं इस तरह से दिखाई देगा, इसमें किसान अपने बैंक खाते की जानकारी देख सकता है कौन सी तारीख को आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ था बैंक खाता, बैंक का नाम भी दिखाई देगा और लिंक बैंक खाता अभी चालू है या बंद है वह भी स्टेटस में दिखाई देगा,
Aadhar NPCI Link Bank Account Status Link 👇✅
बताए गए निर्देश अनुसार किसान अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकता है यह सर्विस अभी कुछ ही दिनों में शुरू हुई है पहले यहां पर technical Exception दिखा रहा था, लेकिन अब किसान आसानी से स्टेटस चेक करके पता लगा सकता है कि अब उनको पैसा कौन से बैंक खाते में मिलेगा,
aadhar bank status check | click here |
aadhar link in bank account online | click here |
OTP-based Aadhar link in bank account | click here |
pm kisan status check | click here |