2nd Phase Free Smartphone Yojana
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत पहले लिस्ट में फ्री मोबाइल अभी दिए जा रहे हैं लेकिन दूसरे फेज में फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु क्या पात्रता रखी गई है कैसे चेक कर सकते हैं डायरेक्ट लिंक हम आपको देंगे 👇
राजस्थान की गहलोत सरकार इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान की महिलाओं को फ्री मोबाइल बांट रखी है यह फ्री मोबाइल चुनाव से पहले 10 अगस्त से शुरुआत हो चुकी थी और अभी तक फ्री मोबाइल बांटे जा रहे हैं, अब दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है इसमें लाभार्थी अपनी पात्रता कैसे चेक कर सकता है कि फ्री मोबाइल किस-किस को मिलेगा, और दूसरा चरण कब से शुरू होगा विस्तार से जाने, 👇
किस किस को दुसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल मिलेगा?
पहली लिस्ट में राजस्थान की महिला जो चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई है उनको फ्री मोबाइल दिया जा रहा है और कुछ महत्वपूर्ण कैटेगरी जो इस प्रकार है, जैसे राजस्थान की वह महिला जो नरेगा में 100 दिन पूर्ण कर चुकी हो या फिर शहरी रोजगार योजना में 50 दिन पूर्ण कर चुकी हो या फिर पेंशनर हो या फिर विधवा पेंशन ना हो या फिर पढ़ने वाली बालिका जो वर्तमान में स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करती हो, सिर्फ उन्हीं को यह फ्री मोबाइल दिया जा रहा है,
वंचित महिला अब दुसरे चरण में शामिल
लेकिन दूसरे चरण में इन सभी के अलावा बाकी महिलाएं जो फ्री मोबाइल अभी तक नहीं प्राप्त कर पा रही है उन सभी का नाम जोड़ा जाएगा और सभी को फ्री मोबाइल दिया जाएगा पहले चरण में सिर्फ 40 लाख महिलाएं शामिल है वहीं दूसरे चरण में एक करोड़ महिलाएं शामिल होगी,
दूसरे चरण में इनको फ्री मोबाइल मिलेगा
- पहली लिस्ट की वंचित सभी महिलाएं दूसरे चरण में फ्री मोबाइल के लिए पात्र होगी,
- चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई महिलाएं योजना में पात्र होगी,
- एक जन आधार में एक महिला और एक पढ़ने वाली छात्रा योजना में पात्र होगी,
- चिरंजीवी योजना का स्टेटस चेक करें नीचे प्रक्रिया बताया है, 👇
- दूसरी लिस्ट में जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है वहीं दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल प्राप्त कर पाएंगे,
- रजिस्ट्रेशन पर गारंटी कार्ड मिलेगा गारंटी कार्ड के आधार पर दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल मिलेगा,
- जो लाभार्थी गारंटी कार्ड प्राप्त करवा लेते हैं, वह दूसरी लिस्ट के लिए भविष्य में पात्र हैं,
Chiranjeevi Yojana Eligibility Check
- चिरंजीव योजना राजस्थान पोर्टल पर जाएं,
- Rajasthan.chiranjivi.gov.i Portal
- योजना में पात्रता चेक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- स्टेटस चेक ऑप्शन में जन आधार नंबर डालने का ऑप्शन है,
- जन आधार नंबर दर्ज करें सर्च करें,
- पात्र व्यक्ति का स्टेटस इस तरह से खुलेगा, 👇✅
पात्र महिला दूसरी लिस्ट में आवेदन कैसे करें
- बताए गए तरीके से पात्र पाई गई महिला दूसरी लिस्ट में आवेदन करें,
- आवेदन महंगाई राहत कैंप ऑपरेटर द्वारा किए जा रहे हैं,
- यह ऑपरेटर तहसील स्तर पर ईमित्र या साइबर दुकान पर मिलेंगे,
- तहसील स्तर पर महंगाई राहत कैंप नाम से पूछे,
- या महंगाई राहत कैंप पोर्टल पर जाकर लोकेशन सर्च करें, कैंप कहां पर लगा है,
- कैंप में जाकर आवेदन करवा आवेदन पर क्रमांक रशीद मिलेगी जिसे गारंटी कार्ड पर चिपका कर दिया जाएगा,
- यह रसीद और गारंटी कार्ड आगामी फ्री मोबाइल की दूसरी लिस्ट में इसी के आधार पर मोबाइल मिलेगा,
- पहली लिस्ट से वंचित और पात्र महिला अभी आवेदन करें, लास्ट डेट आ चुकी है,
दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल कब से मिलेंगे
दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थी पहले रजिस्ट्रेशन करवा के गारंटी कार्ड लेने गारंटी कार्ड के आधार पर गहलोत सरकार आगामी चुनाव के बाद फ्री मोबाइल देगी, गहलोत सरकार के गारंटी कार्ड पर लिखी जानकारी इस तरह से है पढ़ें, 👇
मैं आपको गारंटी देता है कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के द्वितीय चरण जो कि माह मार्च मई 2024 में शुरू होगा, जिसमें आपको स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा, संशय अथवा जानकारी हेतु 181 पर कॉल करें।
List And Status | Click Here |
Last Date Check | Click Here |
Chiranjeevi Status | Click Here |
Near Camp Check | Click Here |
2nd Phase Eligibility Status Check Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan